नई दिल्ली,15 जनवरी, 2026: भारत का मशहूर कोला ब्रांड थम्स अप, आईसीसी टी20 मेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को फैंस के करीब ला रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट और अदाणी एयरपोर्ट्स के साथ मिलकर देश के तीन सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर क्रिकेट फैंस को आईसीसी ट्रॉफी को करीब से देखने का एक शानदार मौका दिया जा रहा है। आईसीसी के साथ अपनी पुरानी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, थम्स अप की यह पहल क्रिकेट के प्रति भारतीयों के गहरे जुड़ाव और जज्बे का जश्न मनाती है, जिससे यात्रा के सामान्य पलों को भी राष्ट्रीय गर्व और उत्साह में बदल दिया गया है।
यह पहल एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी में लाई गई है। थम्स अप ने दिल्ली एयरपोर्ट और अहमदाबाद तथा मुंबई में अदाणी एयरपोर्ट्स के साथ साझेदारी की है ताकि उन ट्रांजिट हब में उपभोक्ताओं के साथ मजबूत जुड़ाव बनाया जा सके जहां हर दिन लाखों भारतीय यात्री आते हैं।
आईसीसी ट्रॉफी को देखने का यह खास अनुभव 15 जनवरी को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू हुआ है, जिसके बाद 16 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 17 जनवरी को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसका आयोजन किया जाएगा। इन सभी दिनों में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे के बीच फैंस ट्रॉफी देख सकेंगे, जहाँ दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रॉफी की एक खास प्रदर्शनी होगी, वहीं अहमदाबाद और मुंबई में फैंस के लिए एक शानदार एलईडी म्यूरल फोटो ज़ोन बनाया जाएगा।
आईसीसी के पुराने पार्टनर के रूप में, थम्स अप ने हमेशा क्रिकेट की बड़ी उपलब्धियों को भारतीय फैंस के करीब लाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। यह साझेदारी इस विश्वास पर टिकी है कि खेल पूरे देश को एकजुट करने की ताकत रखता है और स्टेडियम के बाहर भी लोगों के लिए ऐसे यादगार पल बनाता है जो सीधे उनके दिल को छू लें।
इस पहल पर बात करते हुए कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्ट एशिया के चीफ कस्टमर ऑफिसर अभिषेक गुप्ता ने कहा, “क्रिकेट भारत में लोगों को एक साथ लाने का सबसे बड़ा जरिया है और थम्स अप हमेशा वहां मौजूद रहता है जहां क्रिकेट का जुनून सबसे ज्यादा होता है। दिल्ली और अदाणी एयरपोर्ट्स के साथ मिलकर आईसीसी ट्रॉफी के इस अनुभव को बड़े हवाई अड्डों तक ले जाकर हम फैंस के सफर के बीच ही उनसे जुड़ रहे हैं और यात्रा वाली जगहों को यादगार पलों में बदल रहे हैं, जो थम्स अप के पैमाने, आत्मविश्वास और साहस को दर्शाता है।”
अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने इस साझेदारी के बारे में कहा, ‘‘हमें अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर आईसीसी ट्रॉफी लाने के लिए थम्स अप के साथ जुड़कर गर्व है, जिससे यात्रियों के सफर में राष्ट्रीय गर्व और उत्साह के पल जुड़ेंगे। हम बेहतरीन सेवाओं के साथ-साथ अपने यात्रियों के लिए ऐसे खास अवसर लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और हम मिलकर हवाई अड्डों के माहौल को भारत की खेल भावना के जश्न के रूप में बदल रहे हैं।’’
खेल को एक बड़ी सांस्कृतिक शक्ति मानते हुए, थम्स अप ने हमेशा फैंस के लिए खेल को स्क्रीन से बाहर आकर महसूस करने के नए तरीके पेश किए हैं। 2024 के आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए विजेताओं को वेस्टइंडीज भेजने से लेकर क्रिकेट के इर्द-गिर्द तकनीक आधारित शानदार पल तैयार करने तक, इस ब्रांड ने खेल के हर बड़े मौके को लोगों के लिए एक साझा उत्सव बना दिया है। ये अनुभव थम्स अप के इस विश्वास को दर्शाते हैं कि खेल सिर्फ देखने की चीज़ नहीं है, बल्कि इसे ज़मीनी स्तर पर और बड़े पैमाने पर उसी पल में जिया जाना चाहिए।
आईसीसी ट्रॉफी का यह अनुभव क्रिकेट के साथ थम्स अप के पुराने जुड़ाव और फैंस की पसंद के करीब रहने की उसकी कोशिश को दिखाता है। प्रमुख हवाई अड्डों पर ट्रॉफी रखकर, ब्रांड का लक्ष्य फैंस से उनके सफर की शुरुआत में ही मिलना और उस खेल के इर्द-गिर्द यादगार पल बनाना है जिसे वे पूरे जुनून के साथ फॉलो करते हैं।