मतदाता सूची में विशेष समुदाय के नाम कटवाने के षडयंत्र की दी जानकारी
अजमेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से जयपुर में अजमेर के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में मुलाकात की !
कांग्रेसियों ने एस आइ आर अभियान में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा सता का दुरुपयोग कर समुदाय विशेष के मतदाता सूची में से नाम कटवाने की साजिश की जानकारी दी। राष्ट्रीय महासचिव पायलट ने अजमेर के कांग्रेस पार्टी के सभी BLA, स्थानीय नेता, विधायकों, प्रत्याशियों, जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क साधें, हर वोट की सख़्त निगरानी करें और किसी भी वैध मत को कटने न दें।
कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय महासचिव पायलट का साफा एवं माला पहनकर स्वागत किया एवं संगठात्मक रिपोर्ट दी। इस अवसर पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पीसीसी मेंबर महेंद्र सिंह रलावता पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय जैन मुकेश सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अजमेर के कांग्रेस जन उपस्थित रहे !
महेन्द्र सिह रलावता
9414497073