आज दिनांक 24 नवम्बर – अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष व किषनगढ़ विधायक विकास चौधरी के अजमेर आगमन पर एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष अभिषेक सेमसन के नेतृत्व मे माला व साफा पहनाकर भव्य व जोरदार स्वागत कर बधाई प्रेषित की।
यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक सेमसन ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार व पार्टी के आलाकमान द्वारा देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किषनगढ विधायक विकास चौधरी को अजमेर देहात जिला कंाग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने से युवाओं में जोष उत्पन्न हुआ है। आलाकमान के इस निर्णय से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी व आगामी निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। इसी के चलते आज नवनियुक्त अध्यक्ष विधायक विकास चौधरी के अजमेर आगमन पर माला, साफा पहनाकर भव्य व जोरदार स्वागत कर उन्हें बधाई प्रेषित की गई।
स्वागत करने वालो में जिला परिषद सदस्य श्रीलाल तंवर, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव भगवान सिंह चौहान, पूर्व पार्षद कवि लोकेश चारण, पूर्व पार्षद सैयद फैजल, छैन्प् इकाई अध्यक्ष हेमन्तपाल रावल, सूरज खींची, सी.के. चीता, सूरज चौहान, सेंटी माली, बंटी मेघवंशी, विलयम स्पीक, दिनेश जोसफ आदि मौजूद थे।
(अभिषेक सेमसन)
जिलाध्यक्ष
छैन्प्ए अजमेर (षहर)