पर्यावरण संरक्षण हेतु महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
ब्यावर। समाज सेवा एवं जन-जागरण के क्षेत्र में सदैव सक्रिय महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा सोमवार, 24 नवम्बर 2025 को नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ में पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण एवं मृदा संरक्षण अभियान के अंतर्गत “शक्ति की जड़ें, सामर्थ्य का तना” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
संस्था अध्यक्ष वीर अशोक पालड़ेचा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा निर्देशित यह प्रोजेक्ट देशभर में जन-जागरूकता अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था सचिव वीर अभिषेक नाहटा ने कहा कि कार्यक्रम में संस्था के वीर अशोक पालड़ेचा, वीर रूपेश कोठारी, वीर अभिषेक नाहटा, वीर नरेंद्र सुराणा, वीर राजेश सुराणा, वीर पंकज सखलेचा, वीर राजेंद्र मुणोत, वीर पुष्पेंद्र चौधरी, वीर महावीर नाहर, वीर राहुल बाबेल, वीर दिलीप दक, वीर अमित बाबेल, वीरा दीपशिखा सखलेचा, वीरा संध्या बोहरा, वीरा रेणु सांड, वीरा पूजा कोठारी, वीरा विजयलक्ष्मी दक, वीरा कांता पालड़ेचा, वीरा रेखा नाहटा, वीरा प्रियंका खटोड़, वीरा प्रियंका कांठेड़ सहित विद्यापीठ का समस्त स्टाफ एवं कार्यक्रम समन्वयक अजय चौधरी उपस्थित रहे।
कोषाध्यक्ष वीर पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 45 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी कल्पनाशक्ति के माध्यम से बेहतरीन चित्र प्रस्तुत किए, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष वीर अशोक पालड़ेचा ने वर्धमान शिक्षण समिति के सचिव डा. नरेंद्र पारख, सभी पदाधिकारियों एवं विद्यापीठ स्टाफ का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
अध्यक्ष : वीर अशोक पालड़ेचा
सचिव : वीर अभिषेक नाहटा