Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

सैमसंग ने ड्युअल एयरवॉश और ड्युअल जेटस्‍टीम तकनीक के साथ नया बीस्‍पोक एयरड्रेसर™ लॉन्‍च किया

राष्ट्रीय
/
November 25, 2025

गुरुग्राम, नवंबर 2025: सैमसंग, भारत के प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ने अपने नए स्मार्ट कपड़े-देखभाल उपकरण बीस्पोक एयरड्रेसर™ को लॉन्च किया है। आधुनिक भारतीय घरों को ध्यान में रखते हुए तैयार यह नया मॉडल रोज़मर्रा के कपड़ों को साफ, फ्रेश, रिंकल-फ्री और पहनने के लिए तुरंत तैयार रखने का वादा करता है।

हाईजीन और पर्यावरण संबंधी बढ़ती चिंताओं के साथ, आज उपभोक्ता फैब्रिक केयर के प्रति अधिक सजग हो गए हैं। सुविधा भी एक प्रमुख प्रेरक बन गई है, क्योंकि लॉन्ड्री दुकानों पर बार-बार जाना हमेशा संभव नहीं होता, विशेष रूप से उन कपड़ों के लिए जिन्‍हें नाजुक हैंडलिंग की जरूरत होती है। सैमसंग बीस्पोक एयरड्रेसर™ आधुनिक जीवनशैली के लिए एक सरल समाधान प्रदान करता है, और आपको हर दिन फ्रेश, रेडी-टु-वियर कपड़े मिलते हैं। 

सैमसंग इंडिया के डिजिटल अप्लायंसेज के वाइस प्रेसिडेंट, घुफरान आलम ने कहा, ‘‘सैमसंग में, हम नए आइडियाज़ से लोगों की रोज की जिंदगी को आसान और बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। ये आइडियाज लोगों और उनके घरों की और भी अच्‍छी तरह से देखभाल करते हैं। बीस्पोक एयरड्रेसर™ से हम भारतीय घरों में कपड़ों की शानदार केयर लेकर आ रहे हैं। ड्युअल एयरवॉश, ड्युअल जेटस्ट्रीम और स्मार्टथिंग्स कनेक्शन जैसी स्मार्ट चीजें कपड़ों को ज्यादा फ्रेश, साफ और साफ-सुथरा रखती हैं। डिजाइन भी नए घरों में आसानी से फिट हो जाता है। आज जिंदगी तेजी से बदल रही है और समय बहुत बहुमूल्य है। बेस्पोक एयरड्रेसर™ आपकी रोजमर्रा की आदतों को सरल बनाता है, बिना सफाई, आसानी या स्टाइल पर कोई कटौती किए।’’

ड्युअल एयरवॉश और ड्युअल जेटस्ट्रीम के साथ एडवांस्‍ड केयर: बीस्पोक एयरड्रेसर™ से घरों में पेशेवर-ग्रेड रिफ्रेश और सैनिटाइजेशन की सुविधा मिलती है, जो यह सुनिश्चित करती है कि गारमेंट्स हर उपयोग के साथ साफ, क्रिस्‍प और एकदम हाईजीनिक बने रहें। ड्युअल एयरवॉश फीचर शक्तिशाली हवा के जेट्स उड़ाता है और धूल तथा 99% दुर्गंध को समाप्त करता है। ड्युअल जेटस्ट्रीम उच्च-तापमान वाली भाप का उपयोग करके गारमेंट्स को धीरे से सैनिटाइज करता है, और 99.9% तक वायरस और बैक्टीरिया को समाप्त करता है, उपभोक्ताओं को कठोर धुलाई चक्रों के बिना सहज, कपड़ों की शानदार देखभाल के साथ ही फ्रेश, रेडी-टु-वियर कपड़े मिलते हैं।

कपड़ों को अधिक सुविधाजनक ढंग से साफ करें: बीस्पोक एयरड्रेसर™ केवल क्‍लीनिंग ही नहीं करता बल्कि रिंकल्‍स (सिलवट) को कम करने में मदद करता है और लिंजरिंग ऑडर को हटाता है, जिससे आपके गारमेंट्स नए जैसे महसूस होते हैं। विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए एयर हैंगर्स हवा को गारमेंट्स के अंदर और बाहर दोनों तरफ से बहने देते हैं, धूल और प्रदूषक तत्‍वों को हटाते हैं। ड्युअल जेटस्ट्रीम, जो भाप को 2 दिशाओं में उत्सर्जित करता है, रिंकल्‍स को दूर करने में मदद करता है, आपको हर दिन साफ और आत्मविश्वास से भरपूर कपड़े मिलते हैं। 

मॉडर्न अलमारियों के लिए स्लीक बीस्पोक डिज़ाइन: बीस्पोक एयरड्रेसर™ का डिजाइन मॉडर्न और मिनिमलस्टिक है, जो आधुनिक वार्डरोब के साथ आसानी से मैच हो जाता है। यह उन लोगों के लिए एक स्मार्ट और स्टाइलिश चीज है, जो लुक्‍स को काम की गुणवत्ता जितना ही पसंद करते हैं। इसे नए भारतीय ग्राहकों के लिए बनाया गया है। यह कपड़ों की ऐसी देखभाल करता है जो भावनाओं और संस्कृति से जुड़े हैं – जैसे शादी के सिल्क, शिफॉन और पुरानी साड़ियां, या कशमीरी, मेरिनो और पश्मीना जैसे महंगे ऊनी कपड़े। यह ब्लेज़र और कोट जैसे ऑफिस कपड़ों की भी सफाई करता है, ताकि आपका वर्कड्रेस हमेशा बेदाग रहे और कपड़े ज्यादा दिनों तक चलें। इसमें लॉन्ग ड्रेस जोन है, जो लंबे कपड़े, जैकेट और कोट रखने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इससे हर तरह के कपड़ों की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है।

इंटेलिजेंस और इनोवेशन का संयोजन करने वाले, बीस्पोक एयरड्रेसर™ सैमसंग के एआई-पावर्ड इकोसिस्टम, स्मार्टथिंग्स के माध्यम से कनेक्ट होता है, जो पर्सनल केयर सिफारिशों और आसान रखरखाव के साथ परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।

नए बीस्पोक एयरड्रेसर™ के लॉन्च के साथ, सैमसंग ने स्वच्छता, डिज़ाइन और इंटेलिजेंस को जोड़ने वाली स्मार्ट होम इनोवेशंस का अग्रणी बनना जारी रखा है, जो उपभोक्ताओं को हर दिन सहजता और शालीनता के साथ अपने गारमेंट्स और अपने घरों की देखभाल करने के लिए सशक्त बनाता है।

सैमसंग बीस्पोक एयरड्रेसर™ की कीमत 1,56,990 रुपये है और यह मुंबई के बीकेसी तथा बेंगलुरु के ओपेरा हाउस में सैमसंग स्टोर्स के साथ-साथ सैमसंग शॉप ऐप पर उपलब्ध है। इंट्रोडक्‍टरी ऑफर के तहत, उपभोक्ता अब बीस्पोक एयरड्रेसर™ को 1,30,490 रुपये के शुरुआती मूल्‍य पर प्राप्त कर सकते हैं।

 

पिछला क्या सरकार का लेन सिस्टम फरमान रोक पायेगा दुर्घटनाओं को अगला वर्द्धमान महाविद्यालय में सामाजिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह ‘‘झंकार’’-2025 का आगाज

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आज का राशिफल व पंचांग : 25 नवम्बर, 2025, मंगलवार
  • पुष्कर ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर विकास पर हितधारकों के साथ परिचर्चा बैठक आयोजित
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पुष्कर, ब्रह्मा मंदिर में की पूजा अर्चना
  • *आरएएस भर्ती-2024: प्रथम चरण के साक्षात्कार पत्र अपलोड*
  • *कनिष्ठ रसायनज्ञ (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) भर्ती-2025*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress