मौके पर ही अधिकतम कार्य निष्पादित कर दे आमजन को राहत
अजमेर, 20 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के द्वारा आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में आयोजित हो रहे शहर चलो अभियान के शिविर का अवलोकन किया गया।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने सेवा पखवाड़ा 2025 अन्तर्गत नगर निगम अजमेर द्वारा पुष्कर रोड़ स्थित आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में शहर चलो अभियान शिविर का अवलोकन किया। शनिवार को यहां वार्ड संख्या 5, 6, 71, 80 के निवासियों को राहत पहुंचाने के लिए शिविर आयोजित किया गया था। शिविर प्रभारी ने शिविर की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मौके पर ही अधिकतम कार्य निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शिविर स्थल पर बनाए गए जन्म प्रमाण पत्र, फ्री हॉल्ड पट्टा, फायर एनओसी जैसे दस्तावेज भी लाभार्थियों को प्रदान किए गए। संबंधित नगर निगम वार्ड क्षेत्र में समस्त फेरो कवर एवं सड़क की मरम्मत आवश्यक रूप से की जानी चाहिए। इस संबंध में अधिकतर कार्य प्री कैंप के दौरान करने के लिए कहा गया।
उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच के अन्तर्गत समस्त जांच करने के निर्देश दिए। स्वनिधि योजना के पात्र व्यक्तियों को आगे की किस्त के सम्बन्ध में जागरूक कर आवेदन करवाए जाएं। सरकार द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को आगामी किस्त के सम्बन्ध में प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किए गए।