अजमेर, 20 सितम्बर। वित्तीय समावेशन एवं सेवा पखवाड़े के शिविरों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
प्रमुख शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, संयुक्त शासन सचिव श्री सी.पी. मण्डावरिया एवं जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजना विभाग, लीड बैंक ऑफिसर, नगर निगम, जिला रसद अधिकारी, सहकारिता विभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में वित्तीय समावेशन तथा शहरी एवं ग्रामीण विकास शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पीएम जन धन बैंक खातों, बैंक खातों की ईकेवाईसी, नये बैंक खाते खुलवाने, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की समीक्षा कर बैंकों को निर्देश दिए। पात्र चयनित परिवारों को चिन्हित कर आमजन को लाभान्वित कराने की कार्यवाही करें। लीड बैंक अधिकारी एवं जिला स्तरीय बैंक प्रबंधक, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर बैंक से जुड़े कार्मिकों के कार्य की समीक्षा कर अधिक से अधिक परिवारों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने वित्तीय समावेशन शिविर में प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार की मंशा अनुसार वित्तीय योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। इसमें कम प्रीमियम में दुर्घटना होने पर बड़ी राशि मिलने से विपरीत समय में आर्थिक सहायता मिलती है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में जहां शिविर आयोजित हुए वहां फॉलो अप शिविर लगाए जाए। वित्तीय योजनाओं में संतृप्तता सुनिश्चित की जाए। बैंक कर्मी जनधन योजना में नए खाते खुलवाने एवं केवाईसी अधिकाधिक करने के प्रयास करे। विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से सर्वे करवाए। री-केवाईसी के लिए खाताधारकों को प्रेरित करने में ग्राम विकास अधिकारियों का सहयोग लें।
बैठक में जिला रसद विभाग की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, अन्नपूर्णा भण्डार, उज्जवला योजना में लाभान्वित परिवारों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग के अभाव में कोई परिवार लाभ से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाएं।
उन्होंने ग्राम पंचायत सराधना में ग्रामीण विकास शिविर में भाग लिया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्या को सुना और संबंधित विभाग को निराकरण के लिए निर्देशित किया। सराधना ग्राम पंचायत शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रूद्रा रेणू एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री फूल सिंह ने भाग लिया।