डीडवाना-कुचामन जिले से नावा तहसील क्षेत्र के सांभर साल्ट झील के डूब क्षेत्र के वेटलैंड की सैकड़ो बीघा भूमि पर नियमों को ताक में रखते हुए हिंदुस्तान की एक निजी कंपनी द्वारा उक्त भूमि पर जबरदस्ती सोलर प्लांट लगाने की शिकायत क्षेत्र वासियों ने मुझे अजमेर में प्रस्तुत की, जिस पर मैंने तत्काल डीडवाना-कुचामन जिले के माननीय जिला कलेक्टर महोदय श्रीमान महेंद्र जी खड़गावात साहब को फोन किया और वेटलैंड भूमि को बचाने की गुहार लगाई है,
अगर डीडवाना-कुचामन प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में तत्काल कार्रवाई नहीं करता है, तो मेरे द्वारा उपरोक्त साल्ट झील के वेटलैंड की भूमि को बचाने हेतु सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मैंने नया डीडवाना-कुचामन जिले के क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया है, और उनकी मैं पूरी मदद करूंगा.
बाबूलाल साहू
सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज सेवक,
अजमेर, 305001,
Mob.No. 8619189143,