अजमेर, 19 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शनिवार 20 सितम्बर को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि शनिवार को अजमेर की तबीजी एवं सराधना, अरांई की छोटालाम्बा एवं दादिया, भिनाय की देवपुरा एवं एकलसिंघा, केकड़ी की प्रान्हेड़ा एवं भीमड़ावास, नसीराबाद की कानपुरा एवं तिलाना, रूपनगढ़ की त्योद एवं सुरसुरा, सरवाड़ की सराना एवं शोकलिया, सावर की घटियाली एवं कालेड़ा कंवरजी तथा पीसागंन की करनोस एवं केसरपुरा मेवाडिया ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 होंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शनिवार को अजमेर में वार्ड संख्या 5, 6, 71, 80 के लिए पुष्कर रोड़ स्थित आनासागर एसटीपी परिसर में, केकड़ी में वार्ड संख्या एक से 9 के लिए अजमेर रोड़ के मंगलम गार्डन में, किशनगढ़ में वार्ड संख्या 10 से 12 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में तथा सावर में वार्ड संख्या 4 के लिए नगर पालिका कार्यालय में शहर चलो अभियान 2025 के शिविर लगाए जाएंगे।
सफलता की कहानी-1
50 साल पुराने अशुद्ध नाम का राजस्व रिकॉर्ड में हुआ नाम शुद्ध
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपलाज में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय कहानी सामने आई है। शिविर के दौरान ग्राम सदारी की एक 75 साल की महिला द्वारा सावर उपखण्ड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी वेदना प्रकट की। उसने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में नाम ग्लोल पत्नी रामकिशन हो रखा है जबकि उसका वास्तविक नाम अलोल बाई पत्नी रामकिशन गुर्जर है। उपखण्ड अधिकारी सावर ने तुरन्त वृद्ध महिला की सुनवाई करते हुए राजस्व टीम से वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करते हुए ग्राम सदारी के खाता संख्या 54, 55, 56 में दर्ज वृद्ध महिला का नाम ग्लोल के स्थान पर अलोल बाई करने के आदेश प्रदान कर नाम शुद्धिकरण किया गया। वृद्ध महिला ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सफलता की कहानी-2
मौके पर ही दिया गया आवासीय भूखण्ड का पट्टा
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाण्डावास में आयोजित शिविर में श्योजी पुत्र सोदान का मौके पर पट्टा प्रदान कर राहत दी। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत भाण्डावास के श्योजी पुत्र सोदान मीणा द्वारा सावर उपखण्ड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी वेदना प्रकट की। उसके आवासीय भूखण्ड का कई वर्षों से पट्टा नहीं बना हुआ है। उपखण्ड अधिकारी सावर ने तुरन्त व्यक्ति की सुनवाई करते हुए विकास अधिकारी पंचायत समिति सावर को निर्देशित किया गया कि उक्त व्यक्ति को पट्टा जारी करने के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पंचायतराज टीम द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए श्योजी मीणा से समस्त दस्तावेज लिए तथा मौके पर ही सभी प्रक्रिया पूरी करके आवासीय भूखण्ड का पट्टा जारी किया।
सफलता की कहानी-3
राजस्व रिकॉर्ड में सुमित्रा का नाम अब हुआ सहीं
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा में आयोजित शिविर में सुमित्रा पुत्री कानाराम का नाम वर्तमान जमाबंदी में गलती से सुमित्रा की जगह समौत्रा दर्ज हो गया था। इससे काश्तकार को लंबे समय से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इससे इन्हे लंबे समय से परेशानी थी। शिविर में मौके पर ही भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 में दर्ज कर इनके खाता संख्या 293, 298, 299, 300, 301, 302, 719, 303, 292, 291, 287, 284, 285, 283, 244 में नाम की शुद्धि करके सुमित्रा पुत्री कानाराम दर्ज किया गया। इससे प्रार्थीया को अब राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकेगी। इससे काश्तकार के चेहरे पर मुस्कान आई, खुश होकर शिविर में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया एवं शिविर में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और खुशी से विदा हुई।
सफलता की कहानी-4
51 विद्यार्थियों के जन्म प्रमाण-पत्र जारी एवं 11 विद्यार्थी पालनहार योजना से लाभांवित
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलोनिया में आयोजित केम्प मे 51 विद्यार्थियों के जन्म प्रमाण-पत्र बनाए गए। ग्राम पंचायत तिलोनिया के अन्तर्गत तिलोनिया, भोजियावास, फलौदा, एवं मण्डावरियां गांवों से 51 आवेदन फार्म भरवाये गए थे। सभी 51 फार्म पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आवश्यक पूर्ति करने के बाद तहसीलदार किशनगढ द्वारा हस्ताक्षर कर सभी 51 विद्यार्थियों के जन्म प्रमाण-पत्र जारी किए गए। साथ ही ग्राम पंचायत के राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत 11 पालनहार विद्यार्थियों के अध्यनरत प्रमाण-पत्र जारी ऑन लाइन करवाते हुए सहकारिता विभाग से प्रमाणित किया गया। जन्म प्रमाण-पत्र मिलने से ये सभी विद्यार्थी आधार कार्ड, पालनहार, छात्रवृति जैसी सुविधाओं से लाभान्वित हो पाएंगे। शिविर में मौके पर ही जन्म प्रमाण पत्र व पालनहार योजना का लाभ मिलने से अभिभावकों में अत्यन्त खुशी हुई। उन्होंने अपने बच्चों को निरन्तर विद्यालय भेजने व अध्ययनरत कराने की घोषणा की। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद प्रदान किया।
सफलता की कहानी-5
नोरती देवी को मिला परित्यकता पेंशन योजना का मिला लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारिया में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नोरती देवी पुत्री रामगोपाल भम्बी निवासी कीटाप ने उपस्थित होकर बताया कि मैं पति द्वारा त्याग देने पर 12 वर्ष से पिता के साथ ही रह रही हू। मेरे बुजुर्ग पिता के कोई सन्तान नहीं हौने से वो खुद मजदूरी व कृषि से अपना परिवार का भरण पोषण कर रहे है, जो कि अपर्याप्त है। शिविर प्रभारी के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रार्थिया का परित्यकता प्रमाण पत्र जारी करवा गया तथा पेंशन के लिए आवेदन करवाया गया। इससे प्रार्थिया को आर्थिक सम्बल प्राप्त होगा। साथ ही जीवनयापन में सहयोग मिलेगा। शिविर में ही मौके पर पेंशन शुरू होने पर प्रार्थिया द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया।