श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग में एक दिवसीय गरबा मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।
वर्क शॉप में ब्यावर जिले की छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया जिसमे मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका मंगरोला एवं नीलम खत्री द्वारा छात्राओं को मेकअप से जुडी विभिन प्रकार की तकनीको को बारीकी से सिखाया । छात्राओं को गरबा में काम आने वाला वाटर प्रूफ मेकअप, टेटूआर्ट, हेयरस्टाइल आदि तकनीको को विस्तार से सिखाया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि इस प्रकार की वर्कशाॅप से छात्राओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने की राह मिलती है।
वर्कशॉप के अंत में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने सभी छात्राओं को भविष्य में फैशन डिजाइनिंग और मेकअप आर्टिस्ट कोर्स से अपनी पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने और वर्द्धमान का नाम वैश्विक पटल पर ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा, प्रशासनिक अधिकारी हरजीत कौर, नोडल अधिकारी छवि गरवाल ,व्याख्याता ऋतू प्रजापति, भावना सोनी सहित समस्त संकाय सदस्य और छात्राए उपस्थित रही ।