अजमेर, 18 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) के 574 पदों पर भर्ती का नया विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाऐं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
नवीन विज्ञापनानुसार ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से 19 अक्टूबर 2025 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आयोग द्वारा उक्त पदों हेतु 13 दिसंबर 2024 को जारी किए गए विज्ञापन संख्या 24/2024-25 को विथड्रॉ कर लिया गया है। इसके अंतर्गत वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे तथा आवेदन के लिए अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया गया था। ऐसे में इस विज्ञापन के अन्तर्गत पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी नवीन विज्ञापन के तहत पुनः ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
नए विज्ञापन में न्यूनतम अंक का प्रावधान
आयोग सचिव ने बताया कि कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 16 सितंबर 2025 द्वारा भर्ती से संबंधित सेवा नियमों में संशोधन किए जाने के फलस्वरूप पूर्व में जारी विज्ञापन को विदड्रा करते हुए भर्ती का नया विज्ञापन जारी किया गया है। सके तहत भर्ती अन्तर्गत आयोग किसी भी ऐसे उम्मीदवार की अनुशंसा नहीं करेगा जो प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 36 प्रतिशत अंक और लिखित परीक्षा में कुल मिलाकर 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विफल रहा हो।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित उम्मीदवारों के लिए उपरोक्त निर्धारित प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिक का आमेलन) नियम, 1988 तथा राजस्थान दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2018 में विहित प्रावधानानुसार भूतपूर्व सैनिकों एवं दिव्यांगजनों को भी न्यूनतम उत्तीर्णांकों में छूट/रियायत दी जाएगी। भर्ती अन्तर्गत आवेदन हेतु दिनांक 1 जुलाई 2025 तक, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आयु में छूट के विशेष प्रावधानः
1 वर्ष की अतिरिक्त छूटः पद क्रम 1 से 4, 6 से 13, 15 से 26 और 28 से 29 तक के पद आयोग द्वारा वर्ष 2023 में विज्ञापित किए गए थे जिसके तहत आयु गणना का आधार 1 जुलाई 2023 रखा गया था। अतःं वर्तमान विज्ञापन के तहत उक्त पद क्रमों हेतु जो अभ्यर्थी 1 जुलाई 2025 को अधिक आयु के हो जाते हैं, उन्हें ऊपरी आयु सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
3 वर्ष की अतिरिक्त छूटः पद क्रम 5, 14 और 27 तक के लिए आयोग द्वारा वर्ष 2020-21 या इससे पहले विज्ञापन जारी किया गया था। ऐसे में इन पदों हेतु आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो 1 जुलाई 2025 को अधिक आयु के हो जाते हैं, उन्हें ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
कोई छूट नहींः पद क्रम 30 के लिए आयोग द्वारा बार-बार विज्ञापन जारी किए जाने के कारण, अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
आरक्षित वर्गों के लिए छूटः विभिन्न वर्गों और श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट के प्रावधान भी लागू होंगे, जिनकी विस्तृत जानकारी विज्ञापन में दी गई है।
पूर्व निर्धारित दिनांक को ही होगा परीक्षा का आयोजन
नवीन विज्ञापनान्तर्गत भी इन पदों हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 1 से 24 दिसंबर 2025 तक ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 31 दिसंबर 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में ही उक्त पदों हेतु प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी कर दी गई थी।