अजमेर 17 सितंबर / श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के चतुर्थ दिन संपन्न हुए अग्रसेन मेले में समाज के अग्रबंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवं शिव शंकर फतहपुरिया ने बताया कि मेले में हजारों की संख्या में अग्रबंधु, युवा व मातृशक्ति शामिल हुई, 45 से ज्यादा लगी स्टॉल्स पर अग्रबंधुओ ने विभिन्न व्यंजनों का चटकारों के साथ आनंद लिया साथ ही गेम्स खेल कर मेले का लुफ्त उठाया, बच्चों के लिए निशुल्क पॉपकॉर्न और झूलों की व्यवस्था भी की गई l मेले का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी श्री हनुमान दयाल बंसल, अध्यक्ष बंसल भगवानदास बसंती देवी सोसायटी अजमेर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा बंसल ने फीता काट कर किया l इसके पश्चात अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिव शंकर फतहपुरिया, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, दिनेश प्रणामी, राकेश हटूका, विष्णु मंगल व राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर बुके भेंटकर स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया l
मंच पर आयोजकों द्वारा कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बहुत उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया 1 मिनट प्रतियोगिताएं, लाओ पाओ, कपल गेम में पति को पत्नी के बालों में स्ट्रॉ लगाना, ग्लास का पिरामिड बनाना, बिंदी लगाना, कंचे, गुब्बारे आदि का गेम, साफ़ा बांधों प्रतियोगिता, सभी वर्ग के बच्चों के अलग अलग गेम्स और लड़कों के लिए दो वर्गों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 1 से 6 वर्ष तथा 7 से 10 वर्ष तक के बच्चों की रखी गयी जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये गये, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती वर्तिका शर्मा थी l मेला कार्यक्रम का कुशल संयोजन कार्यक्रम संयोजक अजय अग्रवाल, विनय गुप्ता राजेंद्र मित्तल, अजय अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल सावन गर्ग व यतीश अग्रवाल ने किया l
बुधवार को ही पाठ शाला प्रांगण में 4 वर्गों कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 से ऊपर तक स्वेच्छा विषय पर ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया, इसमें विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया l
सभी कार्यक्रमों में अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल कांच वाले, मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिवशंकर फतहपुरिया, शंकरलाल बंसल, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल, दिनेश प्रणामी, राकेश हटूका, राजेंद्र अग्रवाल, गिर्राज अग्रवाल, दीपक एरण, प्रवीण अग्रवाल, वर्षा फतहपुरिया, राजेंद्र मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, अशोक गोयल, मनीष गोयल, संदीप बंसल, हिमांशु गर्ग, विनय मंगल, रजत गुप्ता, जय गोयल, राजेंद्र मंगल, अजय अग्रवाल, राजेश गर्ग सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया l
दी ग्रेट महाराजा अग्रसेन शो गुरुवार को
संयोजक अमित डाणी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत 18 सितंबर गुरुवार को शाम को 7:30 बजे से मुंबई के फिल्मी कलाकारों के द्वारा तैयार किया गया दी ग्रेट महाराजा अग्रसेन शो कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें मुंबई के 32 कलाकार महाराजा अग्रसेन जी के जीवन चरित्र का मंच के माध्यम से सजीव चित्रण करेंगे जिसमें महाराजा अग्रसेन जी के महाभारत युद्ध में भाग लेने से लेकर उनके समाजवाद के सिद्धांत, अहिंसा के पुजारी बनने, क्षत्रिय से वैश्य में परिवर्तित होने का वृतांत का मंचन होगा l रायपुर के फिल्मी कलाकार और इस नाटक के निर्माता योगेश अग्रवाल और निदेशक लापतागंज सीरियल के फेमस चरित्र नेताजी की भूमिका निभाने वाले प्रदीप गुप्ता हैं l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी
सुरेश गर्ग, रमेश गर्ग व दिनेश गर्ग होंगे, कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विक्रांत गुप्ता, शो निर्माता योगेश अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के बनवारी लाल नाटिया, रामबाबू आमेरिया व राजेश गोयल भी शिरकत करेंगे l पुरुष व महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता में अग्रवाल चैलेंजर ने अग्रवाल टाइगर को हराया, इसी तरह महारानी माधवी क्रिकेट प्रतियोगिता में महारानी माधवी महिला टीम ने महारानी सुंदरा वती टीम को हराया सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
9414003159
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2025