भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर 2025 को है l इस विशेष अवसर पर लोक कला संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर रंगोली के रंगो द्वारा मोदी रंगोली का निर्माण किया गया जो कि 75 स्क्वायर फीट की हैं l
कार्यक्रम संयोजिका मीनाक्षी मंगल ने बताया कि इस रंगोली का निर्माण रंगोली कलाकार संजय कुमार एवं प्रियंका सेठी द्वारा लक्षिता कला केंद्र पर किया गया l रंगोली की विशेषता रंगोली 75 स्क्वायर फीट में तैयार की गई जिसमें मोदी जी का पोर्ट्रेट लगाया गया साथ ही इसमें 75 टॉफियां,75 कांच, 75 आइसक्रीम स्टिक, 7.5 किलो कलर , 75 फूल एवं 75 दीपकों का इस्तेमाल किया गया l
इस अवसर पर बच्चों के लिए मोदी जी के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नन्हे मुन्ने 75 कलाकारों ने भाग लिया और अपनी कल्पनाओं के रंग मोदी जी के चित्र में भरे l
कार्यक्रम के अगले चरण में नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गई l इसके उपरांत मोदी जी के जन्म दिवस पर बच्चों द्वारा 75 दीप प्रचलित कर मोदी जी की दीर्घायु की कामना की गई l कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा मोदी जी के जन्म दिवस पर केक काटकर खुशियां मनाई गई l सभी को मिष्ठान वितरित किए गए एवं प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए l
रंगोली कल भी दर्शकों के अवलोकनाथ उपलब्ध रहेगी l कार्यक्रम में प्रजेस्ट नागौरा, आरती, निकिता, गरिमा इंदौरा, अर्जुन एवं सिद्धू गोपाल जी का विशेष सहयोग रहा l