*एक व्यक्ति अंगदान करके आठ लोगों को नया जीवन दे सकता है*

मुख्य वक्ता के रूप में रोटेरियन राजेश मित्तल, संस्थापक अध्यक्ष रोटरी क्लब मंथन, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय संयोजक रोटरी एक्शन ग्रुप ब्लड एंड ऑर्गन डोनेशन तथा डॉ. अनिल सामरिया, प्राचार्य एवं अधीक्षक, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, अजमेर ने अंगदान जैसे जीवन रक्षक अभियान की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 रोटेरियन डॉ. निशा शेखावत ने की।
वक्ताओं ने कहा कि अंगदान न केवल जीवन बचाने का सबसे बड़ा उपहार है, बल्कि समाज में सेवा, सहानुभूति और करुणा की सच्ची मिसाल भी है।
विषय विशेषज्ञों का मानना था कि अंगदान करके आप कई लोगों के जीवन को बचा सकते हैं. एक व्यक्ति से प्राप्त हृदय, लिवर, किडनी, फेफड़े आदि से कम से कम आठ लोगों को नया जीवन मिल सकता है.
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद खरे, अंगदान समिति के जिला संयोजक डॉ श्याम भूतड़ा, डॉ गोगराज गेहरवाल, उनकी टीम के सदस्य डॉ पंकज सैनी, डॉ कुलदीप जौनवाल है प्राचार्य अनिल सांवरिया के साथ मिलकर उपस्थित प्रभु जनों के से संबंध सवालों के जवाब दिये और आमजन में भ्रांति दूर करने का सेवा संकल्प दोहराया l
क्लब के मीडिया प्रभारी रोटे गौरव गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित जनों ने क्लब सदस्यों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कर अंगदान की शपथ भी ली गई और अंगदान जागरूकता अभियान में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
यह आयोजन मुकुंद गार्डन, आदर्श नगर, अजमेर में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में रोटरी एवं इनर व्हील क्लब के सदस्यों के साथ राजीव तोषनीवाल डॉ संजय भार्गव, डॉ लाल थदानी, डॉ कुमकुम सिंह, डॉ प्रेम चंदवानी, दीपक ब्रह्मवर, डॉ मनीष शारदा, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब मिडटाउन अध्यक्ष रोटेरियन संजीव अग्रवाल व कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव डॉ. उमेश भार्गव ने किया। अंत में रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन शलभ अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
रोटेरियन शलभ अग्रवाल
रोटरी क्लब अजमेर
98290 34136