
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिव शंकर फतहपुरिया ने बताया कि वाहन रैली में सैकड़ो की संख्या में युवा वर्ग व मातृशक्ति ने भाग लिया अपने-अपने वाहनों पर अग्रबंधु महाराजा अग्रसेन जी की जयकार के नारे लगाते हुए चल रहे थे वही रैली के आगे बच्चे साइकिल पर सवार पर्यावरण बचाओ का संदेश दे रहे थे रैली के आगे जीप में महाराजा अग्रसेन जी का चित्र लगा हुआ था जिसके साथ भजन गाते हुए अग्रबंधु चल रहे थे रैली में ईवी स्कूटर और चार पहिये के वाहन सेकरो की संख्या में शामिल थे रैल्ली को प्रसिद्ध समाज सेवी प्रदीप सिंघल अशोक पंसारी शिव शंकर सीताराम गोयल ने झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में समाजसेवी दीपचंद श्रीया के मुख्य आतिथ्य में धवजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने जयन्ती के 11 दिवसीय कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी व आभार प्रकट किया कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान अग्रसेन जी के मन्दिर में पूजा अर्चना की गयी अध्यक्षता पाठ शाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल ने की मुख्य अतिथि दीपचंद श्रीया व प्रदीप सिंघल ने समाज में एकता पर जोर दिया l कार्यक्रम के पश्चात समाज बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन सर्किल पर जाकर अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया व पूजा अर्चना की l सभी कार्यक्रमों में समाज के सीताराम गोयल, गोपाल गोयल कांच वाले, अशोक पंसारी, शिवशंकर फतहपुरिया, शंकर लाल बंसल, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल, दिनेश प्रणामी, राकेश हटूका, राजेंद्र अग्रवाल, सुनील गोयल मनीष गोयल, गिर्राज अग्रवाल, दीपक एरण, , अंकुर अग्रवाल, अमित पंसारी, विनय मंगल, हनुमान दयाल बंसल, गोविंद प्रसाद गर्ग, आनंद प्रकाश गोयल, प्रवीण अग्रवाल, वर्षा फतहपुरिया, राजेंद्र मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, अशोक गोयल, अनिल गोयल, अजय अग्रवाल, रामावतार गोंद वाले, अनिल गर्ग, प्रदीप बंसल, हिमांशु गर्ग, विनय मंगल, दिनेश जैन, अमित दाणी, रजत गुप्ता, जय गोयल, राजेंद्र मंगल, अगम प्रसाद मित्तल, अजय अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया l
*महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता व कैरम प्रतियोगिता सोमवार को*
मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिव शंकर फतहपुरिया ने बताया कि 15 सितंबर सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से पाठशाला प्रांगण में महाराजा अग्रसेन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश अशोक गर्ग गोटा वाले होंगे l इस कार्यक्रम के संयोजक श्रीराम फतहपुरिया, अनिल बाड़मेरी, जय गोयल, योगेश अग्रवाल व लोकेश बंसल हैं l इससे पूर्व दोपहर 2:00 बजे से कैरम प्रतियोगिता होगी जिसके संयोजक विनीत लोहिया व अनिल सिंघल हैं l
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
9414003159
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2024