आज बोराज तालाब की पाल टूटने से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री (खाद्य सामग्री, शिक्षण सामग्री एवं वस्त्र) वितरित किए गए।
कांग्रेस परिवार की टीम ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में लगातार प्रभावित परिवारों तक भोजन व आवश्यक सामग्री पहुँचा रही है।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बुंदेल, सेवादल शहर अध्यक्ष श्री देशराज मेहरा, पार्षद श्री नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, श्री वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद श्री सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष श्री छोटू सिंह रावत, श्री भंवर सिंह राठौड़, श्री पंकज छोटवानी, श्री निमेष चौहान, श्री हेमंत जसोरिया, श्री राजेश गोड़ीवाल, श्री निर्मल पारीक, श्री सुमित मित्तल, श्री विकास चौहान, श्री पीयूष सुराणा, श्री महेंद्र जोधा सहित कांग्रेस परिवारजन उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पत्रकार श्री संजय गर्ग के घर पहुँचकर हुए नुकसान की जानकारी ली गई तथा अन्य प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात कर उनकी स्थिति का आकलन किया गया।