श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में इतिहास विभाग द्वारा आज विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया ।
प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने बताया कि पश्चिम के सर्वधर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद जी एक नायक के रूप में स्थापित हुए उनके महान विचारों को विश्व के विद्वानों ने स्वीकारा था । 1893 के शिकागो धर्म सम्मेलन में स्वामी जी ने भारत और भारतीय धर्म संस्कृति को स्थापित किया था । उन्होंने अपने आरंभिक संबोधन बहनों और भाइयों से विश्व बंधुत्व पर तीव्र प्रकाश फैलाया था ।
कार्यक्रम में इतिहास व्याख्याता कविता परसोया ने स्वामी विवेकानंद जी के बाल्यकाल से अंतिम समय तक की जीवनी का उल्लेख करते हुए उनके जीवन में घटित विभिन्न घटनाओं के बारे में छात्राओं से विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में 1893 ई. में हुए विश्व धर्म सम्मेलन की लघु फिल्म को दिखाया गया ।