आज दिनांक 06 सितम्बर – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 86वां वार्षिक मेला दिनांक 05 सितम्बर शुक्रवार से 07 सितम्बर रविवार तक श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर राजमोहन गंगेश्वर आश्रम रामगंज अजमेर में श्री महंत शशि गिरी जी महाराज के सानिध्य में पूर्ण भक्ति भाव व हर्षोल्लास के साथ भरा जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय बालाजी मेले में आज द्वितीय दिवस पर बालाजी महाराज का विषेष श्रृंगार कर मंदिर परिसर को विदेषी फूलो से व गुब्बारो, फरियों से भव्य रूप से सजाया गया। बालाजी मंदिर पर आरती के पश्चात् भगवान देवनारायण मंदिर पर रामदरबार की मंडल मंहत शषी गिरी महाराज द्वारा आरती उतारकर शोभायात्रा की शुरूआत की गई। शोभयात्रा में सर्वप्रथम घोड़े पर धर्म ध्वज, दूसरे घोड़े पर त्रिषुल, तलवार लेकर साधु संत बैठ तथा यात्रा में दो काली के अखाड़े, काली का रथ जिसे श्रृद्धालुओं द्वारा हाथ से खींचा गया, तथा रामदरबार सहित विषेष रंग बिरंगी लाईटो व डीजे, ढोल ढमाको के साथ भव्य शोभायात्रा रामगंज मुख्य बाजार पहंुचने पर विभिन्न व्यापारिक, राजनैतिक व अन्य संगठनो ने शोभायात्रा का गर्मजोषी के साथ स्वागत कर भगवान का आर्षीवाद प्राप्त किया साथ ही जगह जगह लोगो द्वारा फल, बिस्किट व ठंडाई वितरीत की। शोभयात्रा रामगंज गुरूद्वारे से पुनः रामगंज बालाजी मंदिर पहंुची जहॉं महंत श्री द्वारा आरती उतारकर सम्पान किया गया तत्पष्चात् प्रसाद का वितरण किया गया।
इसी क्रम में कल दिनांक 07 सितम्बर रविवार को सांय 6ः00 बजे से बालाजी महाराज के मुख्य मेले की शुरूआत की जायेगी लेकिन कल चन्द्रग्रहण होने की वजह से मंदिर के मुख्य कपाट बंद रहेगे जो कि मध्य रात्री 01ः00 बजे बाद पूर्ण शुद्वाई कर खोले जायेगे।
भवदीय
(सागर मीणा)
मो. 9602935113