जैन धर्म के सबसे बड़े पर्व दसलक्षण पर्व के अंतिम सबसे बड़े दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म ,वासपूज्य भगवान का मौक्ष कल्याणक दिवस व अनन्त चतुर्दर्शी पर्व के अवसर दिगम्बर जैन समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं ने आज सभी जैन मंदिरों मैं पूजा विधान उपवास व व्रत रखकर पर यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया ।इसी क्रम मे अजमेर के सोमेश जैन पांड्या( बैंक ऑफ बड़ौदा मैं कार्यरत )सुपुत्र मुकेश पांड्या के दसलक्षण पर्व के दस उपवास के आज अंतिम दिन दसवे तप उपवास के अवसर पर उनके तप की अनुमोदना हेतु आज पंचायत गौधा का धड़ा नसियां शोभायात्रा आयोजित की गई इसमें सेंकडो लोगों ने शोभायात्रा मैं भजन व भक्ति की व तपस्वी को माला पहनाकर स्वागत अनुमोदना की सभी लोगो ने पंचायत गौधा का धड़ा नसियां मैं जाकर अर्घ्य समर्पित किया व तपस्वी के तप की अनुमोदना प्रकट की । कल सुबह 8 बजे आयोजित कार्यक्रम मे जिनेन्द्र अभिषेक व दर्शन करने के बाद सोमेश जैन व अन्य तपस्वी का उपवास का पारणा होगा । सभी से निवेदन किया अधिकाधिक संख्या मे तपस्वी के तप व पुण्य की अनुमोदना करे। विजय पांड्या ने बताया कि सोमेश ने इसके पूर्व के वर्षो मैं दस लक्षण पर्वो मैं तीन,पांच व दो बार दस उपवास कर चुके है,तथा सभी वस्तुओं का त्याग करके इस वर्ष भी तीसरी बार दस उपवास किये है । तपस्वी सोमेश जैन की अनुमोदना व सम्मान करने वालों मैं दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, सन्मति परिषद के मनोज मोडासिया महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के कमल गंगवाल दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के नरेंद्र गौधा ललित पांड्या,सरोज पांड्या, पँचायत गौधा धड़ा के मंत्री मनोज शाह,सह मंत्री सुनील पांड्या,छोटा धड़ा के उपाध्यक्ष नितिन दोसी,गौधा धड़ा के धनेश गोधा,नया धड़ा के सुशील दोसी, सर्वोदय कॉलोनी मंदिर के अशोक गौधा, मनीष पाटनी,सुरेश बाकलीवाल, रोहित बाकलीवाल ,महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के सचिव विजय पांड्या, मयंक जैन, विनय बाकलीवाल, टीकम चंद पाटनी, राजेन्द्र पाटनी,उपस्थित थे
विजय पांड्या
सचिव
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू