जिला प्रशासन से अस्थाई शिविर में आवास भोजन पानी एवं दवाई की पुख्ता व्यवस्था करने का किया आग्रह
अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्यशी महेंद्र सिंह रलावता ने बोराज तलाब की पाल टूटने पर जल मग्न क्षेत्र के निवासियों को मुआवजा देने की मांग की है।
कांग्रेसी नेता रलावता ने बताया कि बोराज तालाब की गुरुवार की रात करीब सवा 11 बजे पाल टूट गई। इससे आसपास के क्षेत्रों के करीब एक हजार घरों में पानी घुस गया। लोगों ने परिवार सहित छत पर पहुंचकर जान बचाई। तेज धार की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पाल के टूटने से स्वास्तिक नगर, भारत नगर, रावत नगर, ज्योति नगर, एसएस कॉलोनी के साथ फाय सागर रोड का क्षेत्र भी प्रभावित हुये । कांग्रेसी नेता रलावता ने स्वास्तिक नगर के निवासियों को बेघर एवं मकान क्षतिग्रस्त होने पर 11 लाख रुपए मुआवजा देने का आग्रह किया।
कांग्रेसी नेता रलावता ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से राहत कार्यों के बारे में चर्चा की ।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी संजय गर्ग प्रमोद भाटी विक्रम सिंह रावत स्वास्तिक नगर के अध्यक्ष विकास गर्ग महेंद्र बासीटा मुकेश सिंह राठौड़ अहमद हुसैन भंवर सिंह खंगारोत योगेश जाटोलिया मोहन सिंह जैतावत आदि मौजुद रहै ।
नगर निगम अजमेर के पूर्व उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बन्सल महेश चौहान कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने जल मग्न प्रभावित क्षेत्र के निवासियों के लिए आवास भोजन पानी एवं दवाइयों की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है।