श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर त्रिदिवसीय मेला महोत्सव मंडल महंत श्री शशि गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य मे यह जानकारी देते हुए महंत सचिव सागर मीणा ने बताया आज 5 सितंबर 2025 को ध्वज पूजन विधि और विधान के साथ पंडित दिनेश गुरु एवं पंडित कैके शास्त्री पंडित मुकेश भारद्वाज के द्वारा वेद मत्रों के साथ ध्वज का पूजन करवाया गया 21 फीट का धर्म ध्वज कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर कै शिकर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चढ़ाया गया मंडल महंत श्री शशि गिरी जी महाराज के द्वारा तीन दिवसीय मेले का आगाज किया गया जिसमेंडॉ रवि सामरिया पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना रामगंज
श्री भगवान सिंह सहायक उप निरीक्षक प्रभारी पुलिस चौकी भगवानगंज
विजेंद्र सिंह हैड कानि. प्रभारी पुलिस चौकी रामगंज
राजेश कुमार कानि पुलिस चौकी रामगंज
बृजलाल कानि थाना रामगंज
हिम्मत तोषिक कानि थाना रामगंज
श्री विजयकुमार सउनि रीडर एडिशनल एसपी कार्यालय अजमेर
श्री मनीराम सउनि पुलिस लाइन अजमेर
कल दिनांक 6 सितंबर 2025 को श्री देवनारायण मंदिर चुंगी रामगंज से शोभायात्रा जिसमें नाना प्रकार की झांकियां शोभायमान होगी एवं 7 सितंबर 2025 को चंद्र ग्रहण होने के कारण श्री बालाजी महाराज की प्रातः काल की आरती के पश्चात मध्यंत 12:30 बजे से मंदिर गर्भ ग्रह के कपाट बंद किए जाएंगे