श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति एवं युवा संभाग की सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा संस्कारों के महत्व पर एक नाटिका का मंचन सोनी जी की में किया गया सेठ जी का किरदार मधु जैन ने निभाया और उनके नौकर भोले का किरदार साधना पाटनी सेठ जी की चार बहुओं बीना गदिया, संगीता पाटनी, रेणु पाटनी, प्रिया पाटनी ने निभाया लक्ष्मी जी का किरदार तनुश्री ने किया बच्चों के किरदार ऐशना पाण्डया ,अरिहंत कासलीवाल, आरोही पाटनी ने किया मंगलाचरण मोनिका सुरलाया डिम्पी बडजात्या द्भारा किया गया
अध्यक्ष अनामिका सुरलाया
मंत्री रेणु पाटनी