अजमेर ! मराठी काव्य की अग्रदूत, महान समाज सेविका एवं देश की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जी की 194 वी जयंती पर अजमेर क्लब पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नि वर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि समाज सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाली सावित्रीबाई जी ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य किए।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष डाँ द्रोपती कोली पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती कांग्रेस महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान नरेश सत्यावना ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन मनीष सेठी आलोक गुप्ता पूनम चंद मारोठिया हेमराज खारोलिया मंजू बलाई सुनीता चौहान लक्ष्मी धोलखड़िया हनुमान शर्मा शमसुद्दीन पुष्पा राजोरिया गणेश चौहान दिलावर चौहान हेमराज सिसोदिया मनीष सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की अध्यक्षा सुनीता चौहान ने राजस्थान फुले दंपति को भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया !