Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

अजमेर के विकास के रोडमैप पर विषय विशेषज्ञों एवं प्रबुद्धजनों से चर्चा

अजमेर
/
December 30, 2024

अजमेर रिंग रोड, नया हैलीपेड, स्किल डवलपमेंट सेंटर, सिरेमिक हब, खेल मैदान एवं अन्य कई महत्वपूर्ण सुझाव आए

     अजमेर, 30 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए अनूठी पहल की है। उन्होंने शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य पहलुओं पर विकास के प्रस्ताव तैयार करने के लिए विषय विशेषज्ञों एवं प्रबुद्धजनों से चर्चा की है। दो दिन तक चली इन चर्चाओं में अजमेर रिंग रोड, नया हैलीपेड, स्किल डवलपमेंट सेंटर, सिरेमिक हब, गारमेंट हब, खेल मैदान एवं अन्य कई महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं। इन सुझावों पर प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सर्किट हाऊस में दो दिन तक शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, स्किल डवलपमेंट एवं अन्य पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों एवं शहर के प्रबुद्धजनों व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। इन चर्चाओं में कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए हैं। विषय विशेषज्ञों ने कहा कि अजमेर का सुव्यवस्थित एवं उन्नत विकास प्लान तैयार करने के लिए शहर के चारो तरफ से अजमेर में आने वाली सड़कों का जाल बिच्छा होना चाहिए। इसके लिए रिंग रोड होना अतिआवश्यक है। श्री देवनानी ने बताया कि करीब 1400 करोड़ रूपए का प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजा जा रहा है। इसके लिए संबंधित मंत्री से भी चर्चा हो गई है। बैठक में सुझाव आया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में नए विषयों और विभागों की शुरूआत की जाए। यहां बीएड़, एमएड़ व अन्य विषयों की पढ़ाई भी हो। इसी तरह पालरा में स्थित इलेक्ट्रोनिक्स डिपार्टमेंट में स्किल डवलपमेंट सेंटर शुरू हो। अजमेर में सिरेमिक हब एवं गारमेंट हब भी शुरू किए जा सकते है। इसी तरह फॉयसागर झील का भी पूरा विकास किया जाए। यहां नया घाट, चारो तरफ चार दिवारी, वॉटर स्पोर्टस और फाउंटेन शो हो तो यहां पर्यटकों में और वृद्धि हो सकती है। रोप-वे की शुरूआत भी फॉयसागर से ही की जाए।

     बैठक में नई मिसिंग लिंक सडकें बनाने, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत व नवीनीकरण, आईटी पार्क में बड़ी कम्पनियों का डाटा सेंटर लाने, चौरसियावास तालाब का विकास, फैक्ट्री इंस्पेक्टर कार्यालय अजमेर में भी शुरू करवाने, मोइनिया ईस्लामिया स्कूल परिसर के प्रथम तल पर नया समारोह स्थल तैयार करने आदि सुझाव भी आए। इसी तरह लोहागल क्षेत्र में गौशाला की जमीन का विकास, नया खेल मैदान बनाने, नागफणी क्षेत्र में नया हैलीपेड तैयार करने, आनासागर में आने वाले नालों के पानी को चैनल बनाकर फिल्टर प्लांट तक ले जाने, फिल्टर प्लांट को पूरी क्षमता से संचालित करने, दीपक नगर योजना क्षेत्र का विकास, एचएमटी की 250 बीघा जमीन का उचित उपयोग, पुष्कर घाटी मार्ग को चौड़ा करने, शहर में सभी मार्गों पर अतिक्रमण हटाने आदि सुझाव भी आए। विषय विशेषज्ञों ने कहा कि आईटी पार्क में बड़ी कम्पनियों के डाटा एवं साईंस सेंटर स्थापित किए जाए।

     श्री देवनानी ने बताया कि रोडवेज बस स्टैण्ड का भी पुनरूद्धार किया जा रहा है। इस पर करोड़ों रूपए खर्च होंगे। पिछले बजट में अजमेर जिले के लिए 1500 करोड़ रूपए की घोषणा हुई है। इन घोषणाओं पर पूरी गंभीरता को साथ अमल किया जा रहा है।

     बैठकों में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोढानी, दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक श्री दीनबन्धु चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रमेश अग्रवाल, श्री एस.पी. मित्तल, राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी श्री सी.पी. जोशी, व्यवसायी श्री राजा ठारानी, डॉ. अनिल सामरिया, रिटायर्ड आईएएस श्रीमती स्नेहलता पंवार, श्री अजीत अग्रवाल, श्री नारायण गुप्ता, श्री सुशील बिस्सु, श्री अनिल जैन, श्री अशोक रंगनानी, श्री शिव कुमार, श्री कुनाल जैन सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

पिछला अयोध्या भोजपुरी सिने अवार्ड 2024 पवन सिंह को फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड अगला नासा का स्पेसक्राफ्ट चला हनुमान जी की राह पर

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress