अजमेर, 26 दिसंबर। राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत 2 दिसंबर 2024 को जारी विचारित सूची में सम्मिलित 56 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही कृषि विभाग द्वारा 1 से 3 जनवरी 2025 तक की जाएगी। अपरिहार्य कारणों से उक्त दिनांक को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 7 जनवरी 2025 को की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, विस्तृत आवेदन-पत्र, निर्धारित प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश तथा कृषि आयुक्तालय जयपुर द्वारा जारी आदेश, आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
आयोग के वरिष्ठ उपसचिव श्री एसएन शर्मा ने बताया कि पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन कार्य के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर कांफ्रेंस हॉल, प्रथम तल, पंत कृषि भवन, शासन सचिवालय के पास, जन पथ, जयपुर में विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) की समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव प्रमाण-पत्र, जाति, मूल निवास प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न कर मूल दस्तावेजों सहित अनिवार्य रूप से व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा।