अजमेर 24 दिसंबर ( ) अपना घर संस्था अजमेर अध्यक्ष सतीश राठी व सचिव दिनेश प्रणामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपना घर द्वारा कोटड़ा में संचालित संभाग स्तरीय मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय में आज 25 दिसंबर बुधवार को भव्य बाल मेले का आयोजन दोपहर 3 बजे से किया जा रहा है, बाल मेले में विशेष बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पाद जैसे – मिटटी के उत्पाद, टेरा – कोटा की मूर्तियाँ, पेपर क्राफ्ट, हेंडीक्राफ्ट, मोती मालाएँ, कलश, केरी बेग्स, गुलदस्ते, मिटटी के दीपक, पेपर पॉट, वालफ्रेम, स्टोन फ्रेम, पेंटिंग फ्रेम, लाइट बोतल, टेक्स्ट आर्ट्स, वूलन फ्लावर्स पेपर फ्लावर्स इत्यादि का विक्रय भी किया जाएगा l
मेला संयोजक सुबोध जैन, सीमा शर्मा, स्नेहलता पवार, सुनील गोयल व राजकुमार गोयल ने बताया की मेले में मनोरंजन के लिए ऊँट सवारी, घुड सवारी, खाने पीने की स्टाल में साउथ इंडियन फूड, नॉर्थ इंडियन फूड, स्ट्रीट फूड में छोले-भटूरे, दाल पकवान, पानी-पूरी, छोले-टिकिया, दाल की पकौड़ी, पेटीज, बर्गर, पिज़्ज़ा, बड़ा पाव, डोसा, इडली-सांभर, पेस्ट्री, पॉप-कॉन, गुड़िया के बाल सहित अनेक व्यंजनों के अलावा विभिन्न प्रकार के गेम्स की स्टाल के साथ झूले, बम्पिंग-जम्पिंग आदि रहेंगे l
संस्था संरक्षक विष्णु गर्ग व रमेशचंद्र अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल ने बताया कि मेले में बिना लाभ हानि की शुल्क पर, उत्तम क्वालिटी की 25 से अधिक स्टाल लगाई जाएगी। राजेश नवाल, हनुमान दयाल बंसल व अरविन्द अजमेरा ने जानकारी दी की आसपास की कॉलोनी, रेजिडेंशियल, अपार्टमेंट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सामाजिक संस्थाएं और विभिन्न स्कूलों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। प्रहलाद पारीक, हरिप्रसाद असावा, अनिल गर्ग, ओमप्रकाश गहलोत ने अजमेर वासियों को परिवार सहित आकर मूक बधिर बच्चों का हौसला बढ़ाने का आग्रह किया।
अजय अग्रवाल
मीडिया प्रभारी,
अपना घर संस्था,अजमेर
9772280888