Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

चिरंजीलाल धानुका स्मृति समाजसेवा अवार्ड शिवगंगा को

राष्ट्रीय
/
January 25, 2021

शिवगंगा ने जल संरक्षण एवं ग्रामीण विकास की अभिनव क्रांति की

नई दिल्ली, 25 जनवरी, 2021
लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा के सेडल सूट, होटल लेमन ट्री में आयोजित पदस्थापन समारोह में प्रमुख गैर सरकारी संगठन शिवगंगा समग्र ग्रामीण विकास परिषद, झाबुआ ( मध्य प्रदेश ) को वर्ष-2020 के ‘चिरंजीलाल धानुका स्मृति समाजसेवा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से प्रति वर्ष दिये जाने वाले इस अवार्ड में एक लाख रुपये का चैक, शाॅल एवं शील्ड प्रदत्त की गई। पुरस्कार के प्रायोजक श्री महेन्द्रकुमार धानुका, जनपदपाल लाॅयन नरगिस गुप्ता, पूर्व जनपदपालएम. एल. अरोड़ा, पूर्व जनपदपाल लाॅयन कुसुम गुप्ता, उप जनपदपाल लाॅयन अनिल अरोड़ा, समारोह के अध्यक्ष लाॅयन ललित गर्ग, क्लब के अध्यक्ष लाॅयन हरीश गर्ग एवं पूर्व अध्यक्ष डाॅ. चंचल पाल, ने शिवगंगा समग्र ग्रामीण विकास परिषद के श्री राजाराम कटारा को उनके ग्रामीण विकास एवं आदिवासी उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदत्त किया। इससे पूर्व यह पुरस्कार वर्ष-2019 में कोशिश को शिक्षा के लिये, वर्ष-2018 में डाॅ. जवाहर सूरी सेट्टी को शिक्षा, वर्ष-2017 में डाॅ. मृदुला टंडन को समाजसेवा एवं वर्ष-2016 के लिए डाॅ. आलोक भुवन को उनकी उल्लेखनीय मानसिक विकलांगता के क्षेत्र में सेवाकार्यो के लिये प्रदत्त किया गया था।
शिवगंगा समग्र ग्रामीण विकास परिषद ने आदिवासी उत्थान, उन्नयन के साथ जल, जंगल, जमीन के समग्र विकास के क्षेत्र में देश और दुनिया में एक अभिनव क्रांति घटित की है। सेवा के विलक्षण एवं प्रेरक कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदत्त किया गया है। सात सदस्यों की एक पुरस्कार चयन समिति के द्वारा देश भर से आये आवेदनों पर विचार के उपरांत निर्णय लेते हुए शिवगंगा समग्र ग्रामीण विकास परिषद का चयन किया गया। इस अवसर पर श्री राजाराम कटारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिवगंगा आदिवासी जनजीवन की समस्याओं का समाधान करते हुए जल संरक्षण एवं हरीतिमा आच्छादित क्षेत्रों को विकसित करके एक अनूठी क्रांति का सूत्रपात किया है। सालों पहले मध्य प्रदेश के झाबुआ की आदिवासी आबादी जहां पहले जल के अभाव में प्यासी रह जाती थी, अब खूद की प्यास मिटाने के साथ-साथ उसने अनेक गांवों के असंख्य लोगों की प्यास को बुझाया है। न केवल जल संरक्षण का अनूठा माॅडल प्रस्तुत किया, बल्कि समूचे बंजर क्षेत्र में हरियाली की चादर बिछाई एवं परिवेश को नया आकार दिया है। बिना सरकारी सहयोग के सेवा का ऐसा जज्बा इस क्षेत्र में परिषद ने खड़ा किया है, जिसे देखने और माॅडल की बारीरियों को समझने के लिये आईआईएमऔर आईआईटियंस भी यहां निरन्तर पहुंचते हैं। श्री राजाराम ने शिवगंगा की अनेक रचनात्मक, सृजनात्मक एवं समाज उत्थान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए इसके संस्थापक श्री महेश शर्मा के बारे में भी जानकारी दी।
समारोह के मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन नरगिस गुप्ता ने कहा कि लायनिज्म कोरा आमोद-प्रमोद का मंच नहीं है बल्कि यह जीवन को नजदीकी से देखने एवं सेवा एवं परोपकार के प्रकल्पों को आकार देने, प्रोत्साहित करने एवं संवेदना की दृष्टि जगाने का उपक्रम है। अध्यक्षता क्लब के उपाध्यक्ष लाॅयन ललित गर्ग ने की। पुरस्कार समारोह की संयोजक लाॅयन श्री डाॅ. चंचलपाल ने शिवगंगा समग्र ग्रामीण विकास परिषद का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिवगंगा ग्रामीण विकास एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के द्वारा देश को एक नई दिशा दे रही हैं। पूर्व अध्यक्ष लाॅयन नरेशकुमार बंसल ने अपने कार्यकाल की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ई-माध्यम से दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाॅयन हरीश गर्ग ने भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण एवं सेवा के क्षेत्र मंे लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा निरंतर सक्रिय रहता है। सेवा का लक्ष्य मान, सम्मान नहीं बल्कि परोपकार होना चाहिए। हमें जल एवं पर्यावरण समस्या के समाधान की दिशा में ठोस कार्य करना है। उन्हें और उनके मंत्रिमंडल को लाॅयन जनपदपाल लाॅयन नरगिस गुप्ता ने शपथ ग्रहण करायी। जनपदपाल लाॅयन नरगिस गुप्ता, उद्घाटन अधिकारी लाॅयन के. एम. गोयल, क्लब के पूर्व महामंत्री लाॅयन अदीपवीर जैन, पूर्व जनपदपाल लाॅयन एम. एल. अरोड़ा, पूर्व जनपदपाल लाॅयन कुसुम गुप्ता, उपजनपदपाल लाॅयन अनिल अरोडा, लाॅयन अशोक शर्मा आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष लाॅयन हरीश चैधरी ने कुशलता के साथ किया। पदस्थापन समारोह के चेयरमैन लाॅयन सी. पी. अग्रवाल, सचिव बी. एस. गोयल ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जनपद के अनेक लाॅयन पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आभार ज्ञापन लाॅयन ललित गर्ग ने किया। समारोह का शुभारंभ श्रीमती वीणा गर्ग एवं उनकी सहयोगियों के मंगलाचरण से हुआ।

(ललित गर्ग)
ए-56/ए, प्रथम तल, लाजपत नगर-2,नई दिल्ली-110024 मो. 9811051133

पिछला The best Smart LED Bulbs you can buy in 2021 for your Smart Homes अगला Gurugram-based Medharbour launches first-ever residential healthcare centre for holistic wellness

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress