बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
अजमेर, 20 दिसंबर (): पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद में शुक्रवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया गया, जिसमें बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी का स्कूल में स्वागत किया और उनके सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद में शुक्रवार को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस (ग्रैंड पेरेंट्स डे) का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कब और बुलबुल द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर की गई। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य आरसी मीणा द्वारा मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सूरज पद्मनाभन व सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और उन्होंने दादा-दादी, नाना-नानी के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि बुजुर्ग हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते है। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सूरज पद्मनाभन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दादा-दादी, नाना-नानी के रिश्ते को खास बताया। वे निस्वार्थ अपने बच्चो के साथ साथ अपने पोता-पोती, नाती नातिन को अच्छा इंसान बनाने में अपना सहयोग और मार्गदर्शन देते हैं। संचालन रेखा मीणा और विनीता पारीक ने किया।
बच्चों ने दी सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां:
बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिसमें समूह गीत, स्वागत नृत्य, नाटक, कविता, दादा-दादी, नाना-नानी पर बच्चो द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में दादा-दादी, नाना-नानी ने भी बढ़ चढ़ भाग लिया। दिल्ली से आए तरुण शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच में कहानी के माध्यम से बहुत ही सुन्दर ढंग से बच्चों को मोटिवेट किया। बच्चों ने भी पूरी एनर्जी के साथ भाग लिया और पूरा आनंद उठाया।
मुख्याध्यापक अजय कुमार ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों दादा-दादी, नाना-नानी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक साथियों और नन्हे मुन्ने बच्चों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को दादा-दादी और नाना नानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में यह एक जीवन रेखा के रूप में कार्य करते हैं व परिवार की जड़ है जो परिवार को बांधने का कार्य करते हैं। बच्चों को अच्छे संस्कार और नैतिक मूल्य देते है।