पृथ्वीराज नगर योजना में जल वितरण व्यवस्था व सड़कों के कार्य का होगा शुभारम्भ
अजमेर, 20 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को 37.96 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। श्री देवनानी प्रातः 10 बजे विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार को प्रातः जयपुर से अजमेर आएंगे। वे यहां पृथ्वीराज नगर योजना में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। श्री देवनानी पृथ्वीराज नगर योजना एवं विजया राजे सिंधिया नगर योजना में जल वितरण व्यवस्था के कार्य का शुभारम्भ करेंगे। इस कार्य पर 27.47 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसी तरह पृथ्वीराज योजना में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 3.97 करोड़ रूपए के कामों का शुभारम्भ भी किया जाएगा। इसके साथ ही श्री देवनानी पृथ्वीराज नगर योजना के सी, डी व ई ब्लॉक में विद्युतीकरण कार्य के लिए 6.52 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भी शुभारम्भ करेंगे। श्री देवनानी शहर में विभिन्न कार्यों में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे पटेल स्टेडियम में 11वीं राजस्थान अंर्तसंभागीय सिविल सेवा खेल-कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। श्री देवनानी दोपहर 12.30 बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात सायं 5 बजे सूचना केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र द्वारा एक ध्यान सत्र में भाग लेंगे। रविवार, 22 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे विधायक कोष से विभिन्न विकास कार्यों के शुभारम्भ समारोह में भाग लेंगे एवं विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेंगे।