उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आज प्रातः 11 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई पेंशन अदालत के समक्ष सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी, पेंशन व परिवार पेंशन गणना से संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये जिनका नियमानुसार एवं सहानुभूति पूर्वक विचार करके निस्तारण किया गया।
पेंशन अदालत हेतु कुल 08 प्रकरण थे जिन्हें आज अदालत के समक्ष रखा गया जिसमें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित सेवा निवृत्त रेल कर्मी की समस्याओं को अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सुना व सभी 08 मामलों का अदालत में ही निस्तारण कर दिया गया। । इस अदालत में सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती वंदना चौबे, सहायक वित्त प्रबंधक श्री सुशील वर्मा, रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा वित्त एंव कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की पेंशन अदालत वर्ष में 2 बार 15 जून व 15 दिसम्बर को आयोजित की जाती है, इन दिनों पर अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस पर आयोजित की जाती है।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर