अजमेर जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अशोक रावत ने शानदार जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 264 मतों के अंतर से हराया। सचिव पद पर दीपक गुप्ता ने जीत हासिल की, जबकि अन्य प्रमुख पदों पर भी नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। अध्यक्ष: अशोक रावत (264 मतों से विजयी),उपाध्यक्ष (दो पद): गगन वर्माऔर रिजवाना एम खान,सचिव: दीपक गुप्ता,जॉइंट सेक्रेटरी: सुमित्रा पाठक,कोषाध्यक्ष: भवानी सिंह मीणा,पुस्तकालय अध्यक्ष: अनिल सिंह चौधरी निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए महेंद्र कुमार भाटी, योगेंद्र सिंह, अशोक प्रशांत, बीना सुकरिया, अविनाश मालू, अशोक कुमार जांगिड़, चंद्रशेखर उजीरपरिया, अंजू चौधरी, अनुतोष शर्मा, इंदर सिंह तंवर एवं उमेश कुमार, रचित कच्छावा, परमेश्वर कुमार खींची, लक्ष्मण सिंह, बाबू लाल शर्मा, फुरकान मोहम्मद शेख, हरचरनजीत सिंह, युसुफ मोहम्मद दावेदार रहे।