दिनांक 13.12.2024 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख जिला परिषद अजमेर के सहयोग से श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा अजमेर जिले की समस्त पंचायत समितियो में अपने प्रतिनिधि एवं संभाग कॉर्डिनेटर सुरेष मेहरा को भेजकर वहा के ऐसे दिव्यांग जिन्हे काफी समय से कोई भी उपकरण नही मिला था, का चिन्हीकरण करवाया गया था। सुरेष मेहरा ने अजमेर जिले की सभी पंचायत समितियों में लगभग 1013 दिव्यांगो का चयन किया था। 1013 दिव्यांगो को जिन उपकरणो का वितरण किया जाना था उनकी संख्या लगभग 1406 थी। जिन दिव्यांगो का चिन्हीकरण किया गया था उन्हे उपकरणों का वितरण करने हेतु श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से सूचना केन्द्र अजमेर में एक विषाल निषुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ समाजसेवी श्रीमान् भंवर सिंह पलाड़ा के कर-कमलो से किया गया था। इस षिविर में समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने घोषणा की थी षिविर में आने वाले सभी दिव्यांगो एवं दिव्यांगो के उपकरण तैयार कर रही समस्त टीम को उनकी तरफ से निषुल्क भोजन के पैकेट का वितरण किया जायेगा। आज दिनांक 13.12.2024 को समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा के द्वारा सूचना केन्द्र में आये समस्त आगुतंको, दिव्यांगो एवं उनके परिवारजनो, दिव्यांगों के उपकरण तैयार कर रही टीम, मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने षिविर में आये समस्त दिव्यांगो से उनके हाल-चाल जाने एवं उनकी परिवेदनाएं जानी साथ ही उन्हे हर तरह से उनका सहयोग करने एवं सेवालाभ प्रदान करने हेतु आष्वस्त किया। समिति के संभाग कॉर्डिनेटर ने बताया कि आज विभिन्न उपकरणो जिनमे कृत्रिम पैर 5, कृत्रिम हाथ 1, कैलीपर 8, बैसाखी 8, ट्राईसाईकिल 13, व्हीलचेयर 20, कान की मषीन 112, बुजुर्ग छड़ी, 43 एवं ब्लांइड स्टीक 12 सहित कुल 222 उपकरणो का निषुल्क वितरण किया गया। दिनांक 15.12.2024 तक चलने वाले षिविर में 1013 दिव्यांगो को कुल 1406 उपकरणो का वितरण किया जायेगा।