नई दिल्ली। पिछले 24 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय फे़स ग्रुप के तत्वावधान में डॉ- बी-आर-अम्बेडकर गौरव अवार्ड 2023 का आयेाजन कांस्टीटियूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में 14 राज्यों से चुनिंदा 37 प्रमुख लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया । जिसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री, लेखिका, निर्देशिका, साहित्यकार और कवयित्री काजल सूरी का भी शामिल था। काजल सूरी को यह सम्मान बीएसएफ के डीआईजी हरीलाल, इंटरनेशनल शायर डॉ- एजाज पापुलर मेरठी, पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका कोठारी, कांग्रेस के सीनियर हसन अहमद व नसीब सिंह के कर कमलों द्वारा दिया किया गया।
गौरतलब है कि रंगमंच और साहित्य में योगदान के लिए दो बार (2017, 2021, क्रमशः 10 वां और 14 वां) राष्ट्रीय महिला उत्कृष्टता पुरस्कार, साहित्य कला परिषद 2018 द्वारा भरतमुनि नाट्य उत्सव में सम्मानित, 2019 में रंगमंच के क्षेत्र में योगदान के लिए जयपुर कला केंद्र राजस्थान द्वारा सम्मानित, अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव 2019 में सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 2020 के लिए दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन द्वारा जूरी सदस्य के रूप में आमंत्रित 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 2022 से सम्मानित, 14 वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 2022 से सम्मानित, रंगमंच, कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आर्यन एम- फिल्म प्रोडक्शंस मुंबई द्वारा सम्मानित किया गया एवं इसके अलावा कई बार हर क्षेत्र में सम्मानित किया गया है ।