Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

अमेज़न ने भारत में विश्‍व का पहला मोबाइल-ओन्ली वीडियो प्लान : प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन लॉन्च किया

राष्ट्रीय
/
January 13, 2021

मुंबई, 13 जनवरी 2021. हाई क्‍वॉलिटी के मनोरंजन तक हर भारतीय की पहुँच को बढ़ाने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए, अमेज़न ने आज प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन लॉन्‍च किया है। यह एक मोबाइल-ओन्ली प्लान है, जिसका आकर्षक शुरूआती मूल्य 89 रुपये है। भारत विश्व का पहला अमेज़न प्राइम कंट्री बन गया है, जो ग्राहकों के लिये एक मोबाइल-ओन्ली प्राइम वीडियो प्लान की पेशकश कर रहा है। किफायती डेटा के साथ स्मार्टफोन हर जगह मौजूद हैं और यह मनोरंजन के लिये देश की पसंदीदा स्क्रीन बन चुके हैं। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एक सिंगल-यूजर मोबाइल-ओन्ली प्लान है, जो ग्राहकों को एसडी क्वालिटी की स्ट्रीमिंग देता है, जिसे भारत जैसे मोबाइल को प्राथमिकता देने वाले देश के लिये खासतौर पर बनाया गया है। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन की शुरूआत के लिये प्राइम वीडियो भारत के प्रीमियर कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस प्रदाता भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल’’) के साथ भागीदारी कर रहा है।
भारत में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के लॉन्च के हिस्से के तौर पर, एयरटेल के सभी ग्राहक, जो बंडल्ड प्री-पेड पैक्स पर हैं, अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर एयरटेल थैंक्स एप से अमेज़न पर साइन अप कर 30 दिन का फ्री ट्रायल ले सकते हैं। 30 दिन के फ्री ट्रायल के बाद, एयरटेल के ग्राहक प्री-पेड रिचार्जेस के माध्यम से प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का मजा जारी रख सकते हैं, जिनकी शुरूआत 89 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर से होती है, और उन्हें 28 दिन के लिये प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के साथ 6जीबी का डेटा मिलेगा या वे 28 दिन की वैधता वाला 299 रुपये का पैक ले सकते हैं, जिसमें प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और 1.5जीबी का डेटा प्रतिदिन आता है।
जो ग्राहक मल्टी-यूजर एक्सेस समेत प्राइम वीडियो का संपूर्ण अनुभव लेना चाहते हैं, स्मार्ट टीवी समेत विभिन्न डिवाइसेस पर स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, एचडी/यूएचडी में कंटेन्ट का मजा लेने की योग्यता चाहते हैं, प्राइम म्यूजिक के साथ एड-फ्री म्यूजिक समेत प्राइम के अन्य लाभों तक पहुँचना चाहते हैं और Amazon.in पर निशुल्क, तेज शिपिंग चाहते हैं, उनके पास 131 रुपये में 30 दिन की अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप के साथ रिचार्ज करने या 28 दिन की वैधता वाले 349 रुपये के पैक के साथ रिचार्ज करने का विकल्प होगा, जिसमें अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2जीबी डेटा आता है।
यह रिचार्जेस एयरटेल थैंक्स एप पर उपलब्ध होंगे और देशभर में लगभग एक मिलियन रिचार्ज पॉइंट्स पर भी मिलेंगे। यह पेशकशें प्राइम वीडियो की एंटरटेनमेन्ट कंटेन्ट की संपूर्ण लाइब्रेरी तक असीमित पहुँच देती हैं और ग्राहकों को प्राइम वीडियो एक्सेस करने की ज्यादा विकल्प देकर सशक्त बनाती हैं।
इस लॉन्च के बारे में अमेज़न प्राइम वीडियो वर्ल्‍डवाइड के वाइस प्रेसिडेन्ट जे मरीन ने कहा, ‘‘भारत एंगेजमेंट की उच्‍च दरों के साथ विश्व के सबसे तेजी से बढ़ रहे क्षेत्रों में से एक है। इस प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर हम भारतीय ग्राहकों के और बड़े आधार के लिये अपना बेहद सराहा गया मनोरंजक कंटेन्ट पेश करना चाहते हैं। इस देश में मोबाइल ब्रॉडबैण्ड की अच्छी पहुंच होने के कारण मोबाइल फोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले स्ट्रीमिंग डिवाइसेस में से एक बन गया है। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के लॉन्च के साथ हम अपने एक्सक्लूसिव और ओरिजिनल कंटेन्ट से हर भारतीय का मनोरंजन करना चाहते हैं।’’
अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और कंट्री जनरल मैनेजर गौरव गांधी ने कहा, ‘‘पिछले 4 वर्षों में, प्राइम वीडियो देश की सबसे पसंदीदा प्रीमियम स्ट्रीमिंग सर्विस बन गया है, जिसकी व्यूअरशिप 4300 से ज्यादा कस्बों और शहरों से आ रही है। हमारा मानना है कि मोबाइल एडिशन प्लान भारत में प्राइम वीडियो की स्वीकार्यता को और गति देगा और हमारे लोकप्रिय मनोरंजक कंटेन्ट को देखने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ाएगा। अमेज़न की यह पहल न केवल ग्राहकों को ज्यादा विकल्‍प (प्लांस की) देने के लिये है, बल्कि मोबाइल डेटा प्लांन के साथ प्राइम वीडियो को सब्सक्राइब करने की आसानी प्रदान करने के लिये भी है। हम प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के लिये भारत में अपने पहले पार्टनर के तौर पर एयरटेल के साथ भागीदारी करके प्रसन्न हैं।’’
भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शाश्वत शर्मा ने कहा, ‘‘एयरटेल में हम अपने एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के माध्यम से अपने ग्राहकों को अनोखा अनुभव देने की लगन के साथ काम करते हैं। हम भारत में गुणवत्तापूर्ण डिजिटल मनोरंजन को लोकतांत्रिक बनाने के लिये अमेज़न के साथ भागीदारी कर प्रसन्न हैं, जिसमें एयरटेल की शक्तियों- गुणवत्तापूर्ण ग्राहक, गहन वितरण और वीडियो के लिये सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के नेटवर्क, का लाभ उठाया जाएगा।’
एयरटेल के साथ भागीदारी के बारे में अमेज़न मोबाइल बिजनेस डेवलपमेन्ट के डायरेक्टर समीर बत्रा ने कहा, ‘‘हम प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के लिये अपने पहले रोल-आउट पार्टनर के तौर पर एयरटेल को पाकर खुश हैं। यह भागीदारी अमेज़न और एयरटेल के बीच रणनीतिक जुड़ाव की गहराई दर्शाती है। प्री-पेड कनेक्शंस और किफायती डेटा से पावर्ड स्मार्टफोन्स काफी संख्‍या में भारतीय ग्राहकों की पहुँच में हैं- मोबाइल एडिशन इस बड़े ग्राहक आधार के लिये प्राइम वीडियो को गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन का पर्याय बनाएगा। हम भारत के समूचे प्री-पेड ग्राहक आधार के लिये अपनी सेवा की पहुँच का दायरा बढ़ाना चाहते हैं।’’

पिछला अगला कैमॅन 16 प्रीमियर : टेक्‍नो ने भारत में पहला 48 एमपी ड्यूल सेल्फी कैमरा लॉन्च किया

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress