Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

टाटा मोटर्स ने नई नेक्‍सॉन ईवी मैक्‍स #DARK पेश की

राष्ट्रीय
/
April 17, 2023

मुंबई, 17 अप्रैल, 2023: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता और देश में ईवी क्रांति की पहल करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने आज #DARK TO THE MAX की पेशकश की है। टाटा मोटर्स ने भारत के पसंदीदा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को इसके #DARK अवतार में लॉन्‍च किया है और इस तरह दो अलग-अलग दुनिया की सबसे बेहतरीन खूबियों का संयोजन किया गया है।
बेहद फैशनेबल एवं खूबसूरत #DARK रेंज का विस्‍तार करते हुए, नई नेक्‍सॉन ईवी मैक्‍स #DARK देशभर के ग्राहकों के लिये दो ट्रिम्‍स में उपलब्‍ध होगी: XZ+ एलयूएक्‍स (priced at INR 19.04 lakhs, ex-showroom, All India) and और 7.2 केडब्‍ल्‍यू एसी फास्‍ट चार्जर के साथ XZ+ एलयूएक्‍स (priced at INR 19.54 lakhs, ex-showroom, All India).
नेक्‍सॉन ईवी मैक्‍स #DARK में शानदार हाइ टेक इंफोटेनमेंट अपग्रेड किए गए हैं और यह नेक्‍सॉन श्रृंखला में पहली कार है, जिसमें हरमन का 26.03 से.मी. (10.25 इंच) टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, तेज रिस्‍पॉन्‍स के साथ हाई रिजॉल्‍यूशन (1920X720) हाई डेफिनिशन (HD) डिस्‍प्‍ले, वाई-फाई पर एंड्रॉइड ऑटो™ और एप्‍पल कारप्‍ले™, हाई डेफिनिशन रियर व्‍यू कैमरा होगा। इसके अलावा, इसमें शार्प नोट्स के साथ ऑडियो का बेहतर परफॉर्मेंस और बेस का ज्‍यादा परफॉर्मेंस, 6 क्षेत्रीय भाषाओं में वॉइस असिस्‍टेन्‍ट, छह भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्‍दी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मराठी) में 180+ वॉइस कमांड्स और एक नया यूजर इंटरफेस (UI) भी होगा।
नये लॉन्‍च में #DARK रेंज की बाहरी और भीतरी खूबियाँ और भी बेहतर होंगी। सिग्‍नैचर मिडनाइट ब्‍लैक कलर की बॉडी स्‍टाइलिश चारकोल ग्रे एलॉय व्‍हील्‍स, सैटिन ब्‍लैक ह्यूमैनिटी लाइन, ट्राइ-एयरो डीआरएल के साथ प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प्‍स, ट्राइ-एयरो सिग्‍नेचर एलईडी टेल लैम्‍प्‍स, फ़ेन्‍डर पर खास #DARK मैस्‍कॉट, एक्‍स्‍टीरियर पर शार्क फिन एंटीना और रूफ रेल्‍स से सुसज्जित होगी, जिससे कुल मिलाकर कार की साहसिक मुद्रा को धार मिलेगी। इंटीरियर में डार्क-थीम वाला इंटीरियर पैक, ज्‍वेल्‍ड कंट्रोल नॉब, सिग्‍नैचर ट्राइ-एरो पैटर्न के साथ ग्‍लॉसी पियानो ब्‍लैक डैशबोड, ट्राइ-एरो परफोरेशंस के साथ डार्क-थीम वाले लेदरेट डोर ट्रिम्‍स, ट्राइ-एयरो परफोरेशंस के साथ डार्क-थीम वाली लेदरेट सीट का सामान, ईवी ब्‍लू हाईलाइट स्टिचेस और उनके साथ लेदरेट में लिपटा स्‍टीरिंग व्‍हील होगा, जोकि #DARK स्‍वभाव का पूरक होगा।
इस लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में विपणन, बिक्री एवं सेवा रणनीति के प्रमुख श्री विवेक श्रीवत्‍स ने कहा, “नेक्‍सॉन ईवी भारत की नंबर 1 ईवी है, जिसे थोड़े ही समय में 50,000 से ज्‍यादा ग्राहकों का प्‍यार और भरोसा मिला है और इस तरह वह भारत की ईवी क्रांति का नेतृत्‍व कर रही है। दूसरी ओर, #DARK रेंज ने भी ग्राहकों की पसंद बनकर अपनी छाप छोड़ी है। #DARK की सफलता और नेक्‍सॉन ईवी मैक्‍स की लोकप्रियता को देखते हुए हमें लगा कि यह दोनों को मिलाने और अपने ग्राहकों के लिये नया अवतार पेश करने का सही समय है, जोकि #DARK to MAX की दिशा में काम करता है।
नेक्‍सॉन ईवी मैक्‍स #DARK में न सिर्फ वे खूबियाँ होंगी, जो उच्‍च-स्‍तरीय उत्‍पाद में होती हैं, बल्कि नेक्‍सॉन की पूरी श्रृंखला में कुछ सबसे अपेक्षित अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे। बहुत रिस्‍पॉन्सिव 26.03 से.मी. इंफोटेनमेंट, हाई रिजॉल्‍यूशन एचडी डिस्‍प्‍ले, 180+ वॉइस कमांड्स, हाई डेफिनिशिन रियर व्‍यू कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले, आदि से सुसज्जित नेक्‍सॉन ईवी मैक्‍स में उन खूबियों से कहीं ज्‍यादा हैं, जिनका सभी को इंतजार था- यह एक संपूर्ण, स्‍टाइलिश इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो उच्‍च रेंज, सुरक्षा, प्रदर्शन और लक्‍जरी की पेशकश करती है, ताकि हमारे ग्राहक Go.ev को अपनाएं।”
इतना ही नहीं, नेक्‍सॉन ईवी मैक्‍स #DARK में कई वांछित खूबियाँ हैं। ऑटोहोल्‍ड के साथ इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट लेदरेट वेंटिलेटेड सीटें, एक्‍यूआई डिस्‍प्‍ले के साथ एयर प्‍यूरीफायर, वायरलेस स्‍मार्टफोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैम्‍प्‍स, रेन सेंसिंग वाइपर, पूरा ऑटोमैटिक टेम्‍परेचर कंट्रोल, कूल्‍ड ग्‍लवबॉक्‍स, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप (पीईपीएस) के साथ स्‍मार्ट की, ऑटो फोल्‍ड के साथ इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएमएस, रियर वाइपर वाशर और डिफॉगर, 4 स्‍पीकर + 4 ट्विटर्स, स्‍टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्‍स और फुल ग्राफिक डिस्‍प्‍ले के साथ 17.78 से.मी. (7”) टीएफटी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट, जैसे विस्‍तार उन कुछ में शामिल हैं, जिन्‍होंने इस कार को आराम और सुविधा के पैमाने पर ऊँचा दर्जा दिलाया है। इसमें उच्‍च स्‍तरीय मॉडल की विशेषताओं के साथ सुरक्षा और कनेक्टिविटी के सारे फीचर्स हैं, जो इसे खरीदना जरूरी बनाते हैं।

पिछला Jio Institute collaborates with US-based Principals’ Training Center (PTC) to offer world-class training programs अगला स्वस्थ लिवर के लिए अपनी जीवनशैली में करें बदलाव

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress