इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (IMPPA) ने गुजराती फीचर फिल्म “चेलो शो” का ऑस्कर 2023 में नॉमिनेशन के लिए बधाई दी है। साथ ही ये इस अवॉर्ड को जीतने की भी कामना की है। इस बाबत IMPPA के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने एक पत्र नलिन पांडेय को लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह गर्व कि बात है कि फीचर फिल्म “चेलो शो” को ऑस्कर की जूरी ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म पुरस्कार के लिए नामित किया है। इस कैटेगरी में दुनिया भर की 10 फिल्मों को नॉमिनेशन मिलता है, जिसमें इस बार गुजराती फीचर फिल्म “चेलो शो” भी है।
अभय कुमार सिन्हा ने नलिन पांडेय को संबोधित करते हुए कहा है कि हमें वास्तव में गर्व है कि आपने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के विश्वास को बनाए रखा। इसके जूरी ने आपकी फिल्म को ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित किया, जिसमें दुनिया भर की कई फिल्मों ने आवेदन किया था, लेकिन आपने एक उत्कृष्ट फिल्म बनाई है जिसके परिणामस्वरूप आपकी फिल्म को ऑस्कर समिति द्वारा घोषित आधिकारिक नामांकन के लिए चुना गया है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें पूरी दुनिया में केवल 10 फिल्मों का चयन किया गया है, जिसमें आपकी फिल्म का चयन किया गया है। हमें पूरा यकीन है कि ऑस्कर जीतकर आप भारत को गौरवान्वित करेंगे। इसके लिए हम सभी देशवासी, विशेष रूप से हमारे सभी IMPPA के पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति के सदस्यों और सदस्यों की प्रार्थना आपके साथ है।
उन्होंने कहा कि IMPPA में हम बेहद खुश हैं कि इस तरह का मुकाम हमारे अपने एक सदस्य ने हासिल किया है क्योंकि हमारे लिए हर फिल्म चाहे वह किसी भी भाषा में बनी हो, एक ऐसी फिल्म है जिसे उसकी गुणवत्ता और सामग्री के आधार पर आंका जाना चाहिए। और हमें आप पर गर्व है कि आप इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे हैं और हमें यकीन है कि भविष्य में भी आपको पुरस्कार और सराहना मिलेगी।