मुंबई, जुलाई, 2023: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम को स्वीकृति प्रदान की। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ वी वैद्यनाथन ने कहा, ‘हम 46.5 प्रतिशत के मजबूत सीएएसए रेशियो के साथ एक मजबूत फ्रैंचाइजी की राह पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। मजबूत ब्रांड, मूल्यों, ग्राहक-अनुकूल उत्पादों, सेवाओं और डिजिटल नवाचार की वजह से हमारी रिटेल जमाएं तेजी से बढ़ रही हैं। हम यह बताने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि बैंक की परिसंपत्ति गुावत्ता लगातार मजबूत बनी हुई हैं। खासकर रिटेल, रूरल और एसएमई व्यवसाय से जुड़ा हमारा बैंक सकल एनपीए यानी फंसे हुए कर्ज में कमी लाने में सफल रहा है। सकल एनपीए अनुपात घटकर 1.53 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए घटकर 0.52 प्रतिशत रह गया। हम यह जानकारी साझा करने के लिए उत्साहित हैं कि हमने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 765 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही के 474 करोड़ रुपये के पीएटी की तुलना में 71 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले चार वर्षों के दौरान, हमने अपने बैंक में कई तरह के बदलाव किए। इस अवधि के दौरान हमें अपने सभी शेयरधारकों और ग्राहकों का सहयोग मिला और हम इसके लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। हमें आगे भी बैंक के प्रदर्शन में सुधार आने का भरोसा है।