बेंगलुरु, जुलाई, 2023: बेंगलुरु के नागरिकों को अब ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन मिलेगा। कर्नाटक सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री रामालिंगा रेड्डी, सरकार के परिवहन विभाग में सचिव, आईएएस डॉ. एन. वी. प्रसाद और बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) की प्रबंध निदेशक, आईएएस सुश्री जी. सत्यवती ने आज कर्नाटक, बीएमटीसी और टाटा मोटर्स के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में टाटा मोटर्स की स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस के एक प्रोटोटाइपको हरी झंडी दिखाई। टाटा मोटर्स के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड और बीएमटीसी के बीच हुए एक बड़े ऑर्डर के तहत, कंपनी 12 वर्षों की अवधि के लिये 12-मीटर की 921 अत्याधुनिक लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन एवं रख-रखाव करेगी। टाटा स्टारबस ईवी देश में ही विकसित एक बस है, जिसमें स्थायित्वपूर्ण एवं आरामदेय यात्रा के लिये उन्नत डिजाइन तथा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स दिए गए हैं।
इस घोषणा पर अपनी बात रखते हुए, बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक, आईएएस सुश्री जी. सत्यवती ने कहा, “उच्च-गुणवत्ता के बेंचमार्क को पूरा करते हुए, हम टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बस के प्रोटोटाइपको हरी झंडी दिखाकर बहुत खुश हैं। इस इलेक्ट्रिक बस के उन्नत फीचर्स और प्रभावशाली प्रदर्शन हमारे कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और अपने नागरिकों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिये बीएमटीसी की प्रतिबद्धता से अच्छी तरह मेल खाता है। हमें टाटा मोटर्स की नई, स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों से अपने फ्लीट को पूरा करने की आशा है।”
इस अवसर पर, टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी श्री असीम कुमार मुखोपाध्याय ने कहा, “हमें बेंगलुरु में अपनी पहली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाए जाने पर बड़ी खुशी है। टाटा मोटर्स की अत्याधुनिक शोध एवं विकास सुविधाएं दशकों से सावधानीपूर्वक ऐसी पेशकशों का निर्माण कर रही हैं, जो अत्याधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल हैं। आज जिस बस को हरी झंडी दिखाई गई है, वह अत्याधुनिक फीचर्स और एर्गोनॉमिक डिजाइन से लैस है और यात्रियों को परेशानी से रहित अनुभव देगी। हमें विश्वास है कि हमारी इलेक्ट्रिक बसें सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित, आरामदायक और ऊर्जा दक्ष बनाएंगी।”
स्टारबस ईवी की डिजाइन बहुत ही बेहतरीन है, इसमें सुरक्षा के लिये उन्नत फीचर्स और एक शक्तिशाली, ऊर्जा बचाने वाला इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन है। टेलपाइप से शून्य उत्सर्जन के साथ यह ई-बस वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को काम करने में महत्वपूर्ण तरीके से योगदान देती है। यह नये जनरेशन के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, उन्नत एकीकृत परिवहन प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक वितरण, 35 यात्रियों के लिये आरामदायक बैठक के साथ उन्नत टेलीमेटिक्स प्रणाली और अपने लो-फ्लोर कॉन्फिग्युरेशन के साथ आसानी से प्रवेश एवं निकासी जैसी खूबियों के साथ आती है। टाटा मोटर्स ने अब तक भारत के कई शहरों में 900 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है, जो 95% से ज्यादा के अपटाइम के साथ कुल मिलाकर 8 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा चली हैं।