नयी दिल्ली, जून, 2023: नयी पीढ़ी की रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी आश्रय इन्फ्रा ने ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में अपनी अग्रणी अद्भुत परियोजना गोल्डन ग्रैंडे की आज घोषणा की। पच्चीस एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली यह परियोजना एक आईटी और इससे जुड़ी है और दिल्ली एनसीआर में सभी कामकाजी लोगों के लिए खरीदारी एवं खाने पीने का वन स्टॉप आइकॉनिक हाई स्ट्रीट रिटेल एवं बिज़नेस हब है। पांच किलोमीटर की परिधि वाले इस क्षेत्र में 10 लाख से अधिक की अनुमानित आबादी है जहां गोल्डन ग्रैंडे सबसे बड़े टेक जोन्स में से एक में स्थित है और यह दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा और जेवर हवाईअड्डा के काफी करीब है और यह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, एफएनजी एक्सप्रेसवे, डीएनडी फ्लाईवे और किसान चैक मेट्रो स्टेशन से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
आश्रय इन्फ्रा गोल्डन ग्रैंड के विकास में 1284 करोड़ रूपये का निवेश कर रही है। गोल्डन गै्रंडे के प्रथम चरण में 631 करोड़ रूपये का शुरूआती निवेश किया जाएगा जिससे इस परियोजना को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता झलकती है। इस परियोजना से पहले, इन भागीदारों ने ग्रेटर नोएडा पश्चिम में “गोल्डन आई” नाम से 25 एकड़ की विशाल आई और आईटी से जुड़ी परियोजना की सफलतापूर्वक डिलीवरी की। उत्कृष्टता और गुणवत्ता को लेकर प्रतिबद्धता का इनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है जिससे इस उद्योग में एक विश्वसनीय डेवलपर के तौर पर इसने प्रतिष्ठा हासिल की है। यह कंपनी उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जिन्होंने कोरोना काल के दौरान भी अपनी परियोजना गोल्डन आई का निर्माण जारी रखा। इससे कंपनी रिकॉर्ड ढाई साल में 20 लाख वर्ग फुट निर्माण की समय पर डिलीवरी करने में समर्थ रही और इसने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसा बेंचमार्क स्थापित किया जो पहले भी नहीं रहा।
गोल्डन ग्रैंडे परियोजना आठ एकड़ के हरेभरे क्षेत्र में फैली है और वैश्विक डिजाइन एवं अवधारणा के आधार पर इसे लीड्स और गृह प्रमाण पत्र हासिल है। 1,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र के रिहाइशी विकास के बीच रणनीतिक रूप से स्थित इस परियोजना से निकट भविष्य में आसपास बसने वाले 10 लाख लोगों की जरूरतें पूरी करेगी। इस आइकॉनिक परियोजना में तीन तरफ से खुली लग्जरी रिटेल जगह है और 900 मीटर का सामना है एक एक समकालीन डिजाइन को पेश करता है और एक आलीशान एवं जबरदस्त वातावरण में काम करने, खरीदारी करने और खानपान का लुत्फ उठाने की सुविधा की पेशकश करता है। इस परियोजना की भावी जरूरतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निर्धारित चार्जिंग स्टेशनों, सोलर एनर्जी बैकअप और जीरो लिक्विड वेस्ट डिस्चार्ज सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी और साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा के मानक अपनाएं जाएंगे।
आश्रय ग्रुप के प्रबंध निदेशक आनन्द शुक्ला ने इस परियोजना के बारे में उत्साह प्रकट करते हुए कहा, “गोल्डन ग्रैंडे आज के युवाओं की गतिशील जरूरतें पूरी करने वाले असाधारण स्थलों को तैयार करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है। यह परियोजना गुणवत्ता, नवप्रवर्तन, डिजाइन उत्कृष्टता और हमारे विवेकी ग्राहकों को एक समग्र अनुभव उपलब्ध कराने के लिए हमारे समर्पण का एक प्रमाण है।”
आश्रय ग्रुप के निदेशक सुधांशु राय ने भी इस लांच पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमें रीयल एस्टेट विकास में हमारी विशेषज्ञता को दर्शाने वाला गोल्डन ग्रैंडे पेश करते हुए गर्व है। अपनी आधुनिक डिजाइन, विज़न, शानदार स्थान और बेजोड़ संपर्क के साथ गोल्डन ग्रैंडे एक लैंडमार्क और जरूरत पधारने वाला स्थान बनने को तैयार है जो दिल्ली एनसीआर में निर्बाध रूप से रिटेल, कार्यस्थल और खानपान के अनुभव को एकीकृत करने जा रहा है।”