मुंबई, जून, 2023: डीएसपी म्यूचुअल फंड ने डीएसपी निफ्टी आईटी ईटीएफ लॉन्च करने की घोषणा की है. यह एक ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) होगा जो निफ्टी आईटी इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह ईटीएफ निवेशकों को लंबी अवधि में भारत की आईटी कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन से फायदा कमाने का मौका प्रदान करता है। पिछले कुछ साल से भारतीय आईटी सेक्टर में अन्य सेक्टरों के मुकाबले लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है और भारत की जीडीपी में इसका योगदान भी बढ़ा है। पिछले कुछ वर्षों में अपनी वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले भारतीय आईटी कंपनियों ने उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। भारतीय आईटी कंपनियों के कमाई के आंकड़ों में कम उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है और इससे अर्निंग को लेकर कोई ज्यादा ताज्जुब वाली बात सामने नहीं आती है। इसके परिणामस्वरूप निवेशकों को अधिक अर्निंग मल्टीपल के रूप में ज्यादा फायदा होता है।
आईटी सेक्टर का राजस्व वैश्विक बाजार से भी जुड़ा हुआ होता है। इससे घरेलू जोखिम से इतर इक्विटी पोर्टफोलियो में विविधता आती है। भारतीय आईटी सेक्टर ने ग्लोबल प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले उच्च रिटर्न टू इक्विटी (आरओई) और अधिक रिटर्न ऑन एसेट्स के साथ बेहतर वित्तीय मजबूती का परिचय दिया है और साथ ही साथ कम प्राइस टू अर्निंग रेशियो और प्राइस टू बुक रेशियो जैसे वैल्यूएशन से जुड़े मानदंडों के आधार पर ज्यादा आकर्षक भी नजर आते हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स पिछले डेढ़ साल से निफ्टी 50 की तुलना में कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं और इस वजह से ऐतिहासिक रूप से पिछले बाजार चक्रों में इसके प्रदर्शन बड़ा बदलाव देखने को मिला है। निफ्टी 50 में आईटी सेक्टर का वेटेज भी घटकर इसकी लंबी अवधि के औसत की तुलना में नीचे आ गया है।
निफ्टी आईटी इंडेक्स ने एक साल, तीन साल, पांच साल और 10 साल की अवधि में रोलिंग रिटर्न बेसिस पर निफ्टी 50 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, निवेशकों को इस बात को दिमाग में रखना चाहिए कि इस इंडेक्स में सेक्टर और स्टॉक लेवल कंसन्ट्रेशन से जुड़े जोखिम शामिल हैं और फंड में डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंड की तुलना में ज्यादा उतार-चढ़ाव या फिर गिरावट देखने को मिल सकती है। थोड़े समय में यह फंड डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंड की तुलना में कमजोर परफॉर्म कर सकता है।
डीएसपी निफ्टी आईटी ईटीएफ के लिए नया फंड ऑफर 21 जून, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और तीन जुलाई, 2023 को क्लोज होगा।
डीएसपी म्यूचुअल फंड के सीएफ, हेड- पैसिव इंवेस्टमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स अनिल घेलानी ने कहा, “भारतीय आईटी कंपनियां लंबी अवधि में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में शामिल रही हैं। वैश्विक प्रतिस्पर्धा और भारतीय कंपनियों को हासिल बढ़त, जो निकट भविष्य में बने रहने की उम्मीद है, के कारण यह संभव हो सका है। लंबी अवधि में ग्रोथ हासिल करने की ओर देखने वाले निवेशक निफ्टी आईटी इंडेक्स में निवेश के बारे में सोच सकते हैं जो पिछले कुछ समय में कमजोर प्रदर्शन की वजह से दिलचस्प स्थिति में है। हमारा मानना है कि वर्तमान स्तर पर वैल्यूएशन औसत मल्टीपल्स के करीब हैं और इस सेक्टर की कई कंपनियां वित्तीय रूप से ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं और वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में सस्ती हैं।”