नई दिल्ली, जून 2023 : ओराइमो अपने युवा उपभोक्ताओं को किफायती लेकिन टेक्नोलॉजी में सबसे बेहतरीन उत्पाद पेश करने के लिए, भारत में फ्रीपॉड्स 4 लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह उन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है, जो अपनी सुविधा और आराम से कोई समझौता न करते हुए जबर्दस्त और बेहतरीन आवाज को प्राथमिकता देते हैं। फ्रीपॉड्स 4 व्यस्त एवं शोरगुल के माहौल में एकदम साफ आवाज में कॉल करने और बेहतरीन संगीत सुनने का अवसर प्रदान करते हैं।
यह प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स आधुनिक एएनसी टेक्नोलॉजी से लैस है, जो बाहर से आपके कानों तक पहुंचने वाली आवाज को 30 डीबी तक कम कर सकता है। इसमें आधुनिक 4-माइक प्रोपरायटरी बीमफॉर्मिंग एरे और एआइ डीप न्यूरल टेक्नोलॉजी भी है, जो कॉल के बीच अनचाही आवाज को पहचानकर बाहर से आने वाले शोर को कम करती है।
इस डिवाइस में दिया गया ऑल-न्यू ट्रांसपेरेंसी मोड उपभोक्ताओं को ईयरबड्स हटाए बिना अपने आसपास के माहौल से जुड़ने का लचीलापन देता है। इसमें लो लेंटेंसी गेमिंग मोड का फीचर भी है, जो आवाज को आपके कानों तक पहुंचने में होने वाली देरी को कम करता है और यूजर्स को सहज और लगातार कनेक्टिविटी प्रदान करता है। ये डिवाइस स्लाइड-टु-ओपन फीचर के साथ मिलता है, जबकि इसके एंटी – ड्रॉप मैगनेट्स हल्का सा हिलाने-डुलाने पर भी पॉड्स को कानों में सुरक्षित ढंग से फिट कर देते हैं।
तेजी से चार्ज होने की तकनीक के अलावा फ्रीपॉड्स 4 में बैटरी की लाइफ काफी लंबी होती है। इससे आप 35.5 घंटों तक संगीत सुन सकते हैं। 10 मिनट का क्विक रिचार्ज आपको 170 मिनट की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
अपनी बेमिसाल साउंड क्वॉलिटी से फ्रीपॉड्स 4 ऑडियोफाइल्स के साथ संगीत प्रेमियों को वह टूल प्रदान करता है, जिससे वह अपना अलग-अलग और खास स्टाइल बना सकते हैं। कोई भी काफी सहज तरीके से नए ओराइमो साउंड ऐप से ऑडियो सुन सकता है, इससे पांच ईक्यू मोड्स में अपने पसंदीदा मोड में संगीत सुनने का मौका मिलता है। इससे टच कंट्रोल्स को एडजस्ट किया जा सकता है। नॉइज़ कंट्रोल मोड के बीच स्विच किया जा सकता है। अगर आपके ईयरबड्स खो गए हैं तो आप फाइंड माई डिवाइस फीचर से उनकी तलाश भी कर सकते हैं।
कोई भी व्यक्ति किसी डिवाइस को केवल कुछ सेकेंड्स में गूगल फास्ट पेयरिंग से कनेक्ट कर सकता है। इसके लिए सिर्फ उसे ईयरफोन्स केस से निकालने होंगे और डिवाइस का ब्लूटुथ ऑन करना पड़ेगा। यह ईयरबड्स उच्च संवेदनशील सेंसर्स के साथ आते है, जो यूजर्स के अनुरोध पर तुरंत रिएक्शन देता है। इसलिए उपभोक्ता काफी आसानी से म्यूजिक बदल सकते हैं। फोन पर आने वाली कॉल का जवाब दे सकते हैं और केवल बटन दबाकर या क्विक टच से आवाज को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
फ्रीपॉड्स 4 आईपीX5 वॉटर प्रूफ है। इस पर पानी के छींटे का कोई असर नहीं पड़ता। यह डिवाइस को पसीने से भी सुरक्षित रखता है, जिससे नमी से डिवाइस को होने वाले नुकसान से बचाव होता है। इससे यह कड़ी एक्सरसाइज के दौरान और बारिश के मौसम में बाहरी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने के लिहाज से यूजर का परफेक्ट साथी बन जाता है। इसके अलावा यह प्रॉडक्ट एंटीबैक्टीरियल ईयर टिप्स को साथ मिलता है, जिससे बैक्टीरिया या फंगस से फैलने वाले दूसरे संक्रमण का खतरा नहीं रहता।
फ्रीपॉड्स 4 की कीमत 1,999 रुपये रखे है और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
युवा उपभोक्ताओं के फैशन स्टेटमेंट को और बढ़ाते हुए यह स्टाइलिश फ्रीपॉड्स 4 तेज और दमदार आवाज के शौकीन किसी भी व्यक्ति के लिए भी एक आदर्श टीडब्ल्यूएस है। इसके लिए उसे आराम से कोई भी समझौता नहीं करना पड़ता। आत्मिक सुकून और आनंद लेने के लिए बस इसे स्लाइड कीजिए, कान में लगाइए और प्ले कर दीजिए।
ओराइमो इंडिया के बीयू हेड सचिन कपूर ने कहा, “हम भारतीय बाजार में फ्रीपॉड्स 4 लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। हमने इसे आधुनिक एएनसी टेक्नोलॉजी से लैस किया है, जिससे यूजर को किफायती दाम पर बेहतरीन और बिना किसी शोर-शराबे के कॉल पर बात करने और दूसरे की बात सुनने का अनुभव दे सकें। हमारा विश्वास है कि फ्रीपॉड्स 4 यूजर्स को उनके मनपसंद गाने सुनने का मौका देकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर लेगें।”