मुंबई, जून 2023: भारत की अग्रणी ल्यूब्रिकेंट कंपनी, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (एमआईबीएल), एक प्रमुख इंश्योरेंस ब्रोकरेज कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। कैस्ट्रॉल ऑटो सर्विस (सीएएस) वर्कशॉप के पास अब एमआईबीएल के माध्यम से भारत के अग्रणी मोटर इंश्योरेंस प्रदाता से योग्य इंश्योरेंस पॉलिसी का वितरण करने के लिए स्वयं को पीओएसपी (पॉइंट ऑफ सेल पर्सन्स) के तौर पर सूची में शामिल करने का विकल्प होगा। सीएएस वर्कशॉप्स अब अपने ग्राहकों के वाहनों की मरम्मत और रखरखाव सेवाओं के अलावा डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से ऑटोमोटिव इंश्योरेंस उत्पाद पेश कर सकेंगे।
श्री संदीप सांगवान, मैनेजिंग डायरेक्टर, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने कहा, “भारत ऑटोमोबाइल का चौथा सबसे बड़ा बाजार है और इस इंडस्ट्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल रही है, इसके साथ ही वाहन बीमा में में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई है। यह क्षमता हमें महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ इस गठबंधन में विश्वास पैदा करती है ताकि हम ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपनी सीएएस वर्कशॉप्स को और सशक्त बना सकें। इसके साथ ही यह हमारी सेवा और रखरखाव रणनीति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतिनिधित्व करता है, क्योंकि यह बिना किसी संदेह के हमारे नेटवर्क वर्कशॉप्स की क्षमताओं को बेहतर बनाएगा और सुनिश्चित करेगा कि वे अपने ग्राहकों को असाधारण महत्व प्रदान करें।”
श्री वेद नारायणन शेषाद्रि, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ऑफिसर, महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड ने कहा, “भारत में नॉन-लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का 34% हिस्सा वाहन बीमा का है (मार्केट अध्ययन के अनुसार) और यह बढ़ते हुए बाज़ार में एक अवसर पेश करता है। कैस्ट्रॉल इंडिया क साथ इस सहयोग से हमें अपनी पहुंच बढ़ाने और इन वर्कशॉप्स को हमारे पैनल पर अग्रणी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ पीओएसपी बनने में सहायता मिलती है और इस तरह उन्हें कैशलेस सेवाएं प्रदान करने और दुर्घटना से जुड़ी मरम्मत के साथ बढ़ने वाला बिज़नेस जनरेट करने में सशक्त बनाएंगी। कैस्ट्रॉल के साथ मिलकर, हम सीएएस वर्कशॉप्स को ऑटोमोटिव उद्योग में भरोसेमंद सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
यह गठबंधन सीएएस वर्कशॉप्स को एक मौका प्रदान करता है ताकि वे अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा सकें और इन मूल्यवर्धित सेवाओं को पेश कर सकें, जिससे ग्राहकों को अधिक संतुष्टि मिलेगी। कुल मिलाकर, इस सहयोग का उद्देश्य सीएएस वर्कशॉप्स को उन्हें ऑटोमोटिन उद्योग में एक भरोसेमंद सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित करना है।