मुंबई, जून 2023: जेएलआर इंडिया ने आज अपने वार्षिक मानसून सर्विस इवेंट की घोषणा की है, जिसका आयोजन 12 से 17 जून 2023 तक भारत के सभी अधिकृत रिटेलर्स के यहाँ होगा। ग्राहक कॉम्प्लिमेंटरी वाहन-जाँच के अलावा, ब्राण्डेड चीजों, एसेसरीज और मूल्य-वर्द्धित सेवाओं पर खास ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। सभी वाहनों को काफी प्रशिक्षित तकनीशियंस द्वारा देखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर जेएलआर के असली पार्ट्स का आश्वासन भी मिलेगा।
मानसून के सीजन में हर सफर सुरक्षित रहे, यह सुनिश्चित करने के लिये, इवेंट में सम्मानसूचक 32-पॉइंट इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल हेल्थ चेक-अप, ब्रेक एण्ड वाइपर चेक, टायर एण्ड फ्लूड लेवल चेक और विस्तृत बैटरी हेल्थ चेक की पेशकश होगी।
जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री राजन अम्बा ने कहा, “हमारा मानसून सर्विस इवेंट हमारे ब्राण्ड्स के घर में ग्राहकों को वाहन की श्रेणी में सबसे बेहतरीन देखभाल और सहयोग देने के लिये है। यह इवेंट सीजन के लिये सभी जरूरी जाँचें करेगा और सुनिश्चित करेगा कि ग्राहकों को मानसून में बिना किसी परेशानी के ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव मिलता रहे।”
ड्राइवरका काम पसंद करने वाले ग्राहकों के लिये सर्विस इवेंट में विशेष रूप से तैयार किया गया एक शॉफर ट्रेनिंग प्रोग्राम* भी होगा, जिसमें मानसून सीजन के लिये ड्राइविंग और वाहन के रख-रखाव के सभी पहलू शामिल होंगे।
ग्राहक अपने नजदीकी अधिकृत जेएलआर रिटेलर के साथ 12 से 17 जून 2023 तक सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच अपॉइंटमेंट तय करके यह सेवाएं ले सकते हैं।