जे एल दि.ए.वी.सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार नई दिल्ली में कार्यरत अर्थशास्त्र विषय की प्राध्यपक एवं विभागाध्यक्ष रजनी कम्बोज का रिसर्च पेपर “इम्पैक्ट ऑफ़ अनएम्प्लोय्मेंट आन इंडियन इकनोमिक ग्रोथ” पर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुआ है।। स्कूल की प्राचार्या ने बताया की रजनी ने बेरोजगारी का आर्थिक विकास पर पड़ने वाले प्रभाव पर अध्ययन किया है। रजनी कम्बोज इसका श्रेय अपने दोनों पुत्रियों रिदिमा नंदन कम्बोज, पलक कम्बोज को देती है। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ के सभी व्याख्याताओ ने शुभकामना दी ।