निरोगस्ट्रीट द्वारा आयोजित और आयुष मंत्रालय द्वारा समर्थित वैद्य संपर्क अभियान की शुरुआत गाजियाबाद और नोयडा में हुए भव्य कार्यक्रमों से हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आयुर्वेद चिकित्सक सम्मिलित हुए और इस अभियान की सराहना की। उल्लेखनीय है कि वैद्य संपर्क अभियान का उद्घाटन आयुष मंत्रालय के सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा ने किया था।
वैद्य संपर्क अभियान का पहला कार्यक्रम 18 अप्रैल को गाजियाबाद में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के नोडल अधिकारी अजय कुमार सम्मिलित हुए जबकि 20 अप्रैल को नोयडा में हुए कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम शामिल हुए।
गौतम बुद्ध नगर के क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार केम ने कहा कि निरोगस्ट्रीट द्वारा चलाया जा रहा वैद्य संपर्क अभियान वैद्यों और समग्र आयुर्वेद की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यह अभियान आयुर्वेद के चिकित्सकों को आपसी संवाद करने का अवसर प्रदान कर रहा है जिससे वे अपने ज्ञान का परस्पर आदान-प्रदान कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सम्मिलित वैद्य कुलदीप राज ने कहा कि वैद्य संपर्क अभियान अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम है और वैद्यों के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।
वैद्य संपर्क अभियान की शुरुआत धन्वंतरि पूजा और वंदना से हुई। उसके बाद वैद्य सम्भाषा के तहत थायरॉयड एवं डायबिटीज पर परिचर्चा हुई जिसमें वैद्यों ने क्लीनिकल प्रैक्टिस के अपने अनुभवों और प्रश्नों को साझा किया। वैद्य सम्भाषा में समन्वयक की भूमिका निरोगस्ट्रीट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता ने निभायी। इस दौरान उन्होंने वैद्य संपर्क अभियान के साथ-साथ निरोगस्ट्रीट के उद्देश्य और दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला। अंत में प्रशस्ति पत्र देकर सभा में आए वैद्यों का सम्मान किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद पर बनी एक शॉर्ट डाक्यूमेंटरी को भी दिखाया गया।
निरोगस्ट्रीट के बारे में :
आयुर्वेद के क्षेत्र में निरोगस्ट्रीट देश का अग्रणी संगठन है जो आयुर्वेद हेल्थकेयर इकोसिस्टम में एक अनूठी अवधारणा है और जिसका उद्देश्य आयुर्वेद उपचार को लोगों की पहली प्राथमिकता बनाना है। यह प्रौद्योगिकी-संचालित सामुदायिक और सामाजिक वाणिज्य मंच सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिस को लागू करने और गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेद स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर ध्यान देने के साथ वैश्विक स्तर पर प्रामाणिक आयुर्वेद डॉक्टरों तक पहुंच प्रदान करता है। दुनिया तेजी से जैसे-जैसे प्रतिक्रियाशील से सक्रिय स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ रही है, आयुर्वेद जैसे समग्र उपचार विधियों की मांग सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। निरोगस्ट्रीट समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सकों के व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाता है। प्रौद्योगिकी-आधारित हस्तक्षेप के साथ, निरोगस्ट्रीट सरकार, नियामकों और अनुसंधान संगठनों के साथ मिलकर डॉक्टरों को सशक्त बनाता है। निरोगस्ट्रीट डॉक्टरों को केस स्टडी और शोध रिपोर्ट बनाने और प्रकाशित करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है ताकि आधुनिक चिकित्सा के समान साक्ष्य-आधारित उपचार को बढ़ावा मिल सके।