Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने संचालन समिति की 7वीं बैठक आयोजित की

राष्ट्रीय
/
February 15, 2023

हैदराबाद, फरवरी, 2023: महिन्द्रा युनिवर्सिटी की संचालन समिति की सातवीं बैठक 10 फरवरी, 2023 को संपन्न हुई। महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री आनंद महिन्द्रा के साथ ही टेक महिन्द्रा के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री विनीत नय्यर, टेक महिन्द्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्री सीपी गुरनानी और महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर यजुलु मेदुरी इस बैठक में शामिल हुए। इस बैठक के दौरान सदस्यों ने भावी विस्तार योजनाओं और इस युनिवर्सिटी में अन्य अकादमिक गठबंधन पर चर्चा की।

इकोल सेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की फैकल्टी/विद्यार्थियों ने कुलाधिपति और अन्य गणमान्य अतिथियों के समक्ष चुनिंदा परियोजनाएं प्रदर्शित की। इनमें से कुछ अनूठी एवं उद्योग से जुड़ी परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्गों में लंबी दूरी के वाहनों के लिए बाई-डायरेक्शनल चार्जर के साथ ही प्लग एंड प्ले 4 कर्व टेस्टर शामिल है। इस टेस्टर से सोलर ऐरे में गड़बड़ पैनलों का पता लगाया जा सकता है और उन्हें ठीक किया जा सकता है। दि सेंटर फॉर सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सिस्टम्स ने भारतीय पारंपरिक ढांचों (एआर वीआर मेटावर्स) के डिजि इनसाइक्लोपीडिया निर्माण और गहन सीख की तकनीकियों पर आधारित विजन एवं वाइब्रेशन का उपयोग कर ढांचागत निगरानी पर अपने अनुसंधान कार्य को प्रदर्शित किया। रोबोटिक्स लैब के विद्यार्थियों ने ह्यूमन आर्म रिहैबिलिटेशन के लिए एक्सो सूट, ऑटोनोमस गाइडेड वाहनों और लगोरी के लिए प्रोजेक्टाइल लांचर का प्रदर्शन किया जिसकी कुलाधिपति एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई।

इस अवसर पर श्री आनंद महिन्द्रा ने 42,000 वर्ग फुट में फैली डिजिटल सुविधा से युक्त एक नयी सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस लाइब्रेरी में 15,873 पुस्तकें और 7,653 टाइटल्स मौजूद हैं और वाईफाई युक्त इस लाइब्रेरी और पूरे परिसर में ई संसाधनों तक पहुंच सुलभ है। इस लाइब्रेरी में कोहा सॉफ्टवेयर पैकेज, एक एकीकृत मल्टी यूज़र ऑटोमेशन मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग किया गया है जो इस लाइब्रेरी की सभी इन हाउस गतिविधियों को सहयोग प्रदान करता है। साथ ही यहां एक आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफायर) आधारित ऑटोमेशन सिस्टम और सर्कुलेशन सिस्टम लगाया गया है। इस पूरी लाइब्रेरी के डेटाबेस को हाल ही में खरीदी गई पुस्तकों के विवरण के साथ नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है। इस लाइब्रेरी में कैंपस से बाहर की सब्सक्राइब्ड ई संसाधनों तक पहुंच की सुविधा है जोकि रिमोट एक्सेस (इनफेड) है।

वाईफाई से युक्त इस लाइब्रेरी में प्रोफेसरों, रिसर्च के विद्यार्थियों एवं अन्य विद्यार्थियों के लिए अलग अलग अध्ययन कक्ष हैं और टेक्स्ट एवं रेफरेंस बुक सेक्शंस हैं और लाइब्रेरी के कर्मचारियों के लिए केबिन हैं। एक ओपन एक्सेस सिस्टम यूज़र्स को अपने पसंद के दस्तावेजों को तलाशने और देखने की सुविधा देता है। सदस्य निम्नलिखित लिंक का उपयोग कर इन ऑफ कैंपस संसाधनों तक पहुंच सकते हैं।

महिन्द्रा युनिवर्सिटी भारत के सबसे तेजी से बढ़ते अंतःविषय शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए समर्पित है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सभी के लिए एक उचित आधार सुनिश्चित करने के विजन के साथ इस युनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। यह युनिवर्सिटी अपने वर्ग में सर्वोत्तम ढांचागत सुविधाएं और उद्योग जगत के दिग्गज लोगों की फैकल्टी उपलब्ध कराती है। महिन्द्रा युनिवर्सिटी का प्रयास विश्व में अनुसंधान, विकास और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं लिबरल आट्र्स में उच्च शिक्षा का एक अग्रणी संस्थान बनने का है।

पिछला वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन ने वियतनाम-भारत अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कार्यशाला अगला क्या रेपो दरों में बढ़ोतरी से महंगाई नियंत्रित हो पायेगी?

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress