मुंबई, फरवरी, 2023: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (“केएमबीएल”/“कोटक”) ने आज सावधि जमा या फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर चुनिंदा जमा राशि और अवधि के लिए ब्याज दरों में 25 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
15 महीनों से दो साल तक की अवधि में,बैंक अब दो करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 7.25% ब्याज देगा, वहीं 12 महीने 25 दिन से लेकर दो सालों तक की अवधि में 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए 7.10% का ब्याज मिलेगा। इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये तक की जमा रकम पर 7.60%का ब्याज मिलेगा। संशोधित ब्याज दरें 10 फरवरी 2023 से लागू होंगी।
कोटक महिंद्रा बैंक में कंज्यूमर बैंक के ग्रुप प्रेसिडेंट और हेड विराट दिवंजी ने कहा, “आरबीआईद्वारा प्रमुख ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने के बाद, हमने इसका फायदा अपने ग्राहकों को दिया है और अब हम उन्हें उनकी बचत पर ज्यादा रिटर्न प्रदान कर रहे हैं।’’