133 शहरों में 2000 Tiago.ev की पहली खेप ग्राहकों को सौंपी गई
मुंबई, फरवरी, 2023: टाटा मोटर्स, भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने 2000 Tiago.ev की पहली खेप की डिलीवरी कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक बनने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इस साल की शानदार शुरूआत की है। Tiago.ev को बाज़ार से ज़बरदस्त रेस्पॉन्स मिला है, और एक ही दिन में 10,000 से अधिक वाहनों की बुकिंग ने इसे भारत में सबसे तेजी से बुक की गई ईवी बना दिया है।
इस उल्लेखनीय रेस्पॉन्स ने कंपनी को अतिरिक्त 10,000 ग्राहकों को विशेष प्रारंभिक कीमत पेश करने के लिए प्रेरित किया। ग्राहकों ने भी बिना समय गंवाये फौरन आगे आकर अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रिक हैच को बुक किया। 20,000 से अधिक की बुकिंग के साथ,Tiago.ev ने अपने रोमांचक, आसान, पर्यावरणके अनुकूल और इलेक्ट्रिक वाहन के प्रीमियम ड्राइविंग अनुभव के साथ देश के लोगों को आकर्षित किया है।
Tiago.ev पर ग्राहकों द्वारा दिखाए गए प्यार और भरोसे पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री विवेक श्रीवत्स, हेड, मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस स्ट्रैटेजी, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, ने कहा, “Tiago.ev के लॉन्च के पीछे हमारा मकसद भारतीय ईवी बाज़ार का प्रजातंत्रीकरण कर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाए जाने में तेजी लाना था और हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस प्रोडक्ट के साथ हम लोग सही राह पर हैं। हमारे मजबूत सेल्स नेटवर्क की बदौलत 133 शहरों में इन कारों की बिक्री की गई है। इस ब्रांड में जताए गए संपूर्ण विश्वास के कारण हमें यह सफलता मिली है जिसका जश्न हम आज मना रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों में साल दर साल दर्ज की गई 38.6% वृद्धि के साथ (जनवरी 2023 तक), हम ग्राहकों को सर्वोत्तम उपलब्ध कराने और सभी को ईवी अपनाने में मदद करने के हमारे विज़न को लेकर प्रतिबद्ध हैं।”
“इतना ही नहीं, देश भर में फैले हमारे सभी चैनल भागीदारों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं जो हमारी इस यात्रा में मदद कर रहे हैं और इलेक्ट्रिक बनने के भारत के सपने को पूरा करने में जुटे हुए हैं।”
Tiago.ev एक मस्तीभरा इलेक्ट्रिक ट्रेंडसेटर है, यह इस सेगमेंट मे बड़ा बदलाव लाने वाला वाहन है जो प्रीमियम, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी फीचर्स, पर्यावरण के अनुकूल फुटप्रिंट, ज़बरदस्त प्रदर्शन की पेशकश करता है। स्वामित्व की कम लागत के अतिरिक्त लाभ के साथ यह सभी खूबियां इसे और ज्यादा वांछनीय कार बनाती हैं। यह अपने सेगमेंट में पहला इलेक्ट्रिक वाहन है जोकि सभी ट्रिम्स में स्टैण्डर्ड तौर पर सबसे बेहतरीन कनेक्टेड फीचर्स प्रदान करता है जिन्हें आमतौर पर प्रीमियर कारों में दिया जाता है।