Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

ऑडी इंडिया ने ऑल-न्यू ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरू की

राष्ट्रीय
/
February 6, 2023

मुंबई, फरवरी 2023 : जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी, ऑडी ने आज से भारत में ऑल-न्यू ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू कर दी है। नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक एक व्‍यावहारिक, स्पोर्टी लुक की एक खूबसूरत कार है। स्टैंडर्ड क्‍वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा से लैस ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक में 2 लीटर का टीएफएसआई पेट्रोल इंजन है, जो 190 हॉर्स पावर और 320 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। नई ऑडी क्यू 3 स्पोर्टबैक की बुकिंग 2 लाख रुपये की शुरुआती राशि से कराई जा सकती है।
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “2023 में हमारी पहली लॉन्चिंग बैज होगी, जो भारत में हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। आज हम अपनी श्रेणी में पहली अनोखी बॉडी की कार, ऑल-न्‍यू ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू कर काफी उत्साहित हैं। ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक को उन उपभोक्ताओं की ओर से काफी पसंद किया जाएगा, जो रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन की कार की तलाश कर रहे हैं।”
श्री ढिल्लन ने कहा, “हमने 2022 में कंपनी की कारों की बिक्री में 27 फीसदी की बढ़ोतरी देखी। हमें विश्वास है कि 2023 भी हमारे लिए बहुत अलग नहीं होगा। इस साल हम ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक और कई नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे। हम इस साल दोहरे अंकों में विकास दर्ज करने की उम्मीद कर रहे हैं।“
नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक पांच बाहरी रंग के विकल्पों, टर्बो ब्लू, ग्लेशियर वाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरारा ब्लू में उपलब्ध है। कार के इंटीरियर के रंग के विकल्पों में ओकाफी ब्राउन और पर्ल बीज रंग उपलब्ध है।

इसकी खूबियां इस प्रकार हैं:
ड्राइव की क्षमता- 2.0 लीटर टीएफएसआइ इंजन, 140 किलोवॉट (190 एचपी), 320 एनएम, 7.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है , क्‍वॉट्रो-ऑल व्हील ड्राइव, 7 स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, कंफर्ट सस्पेंशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स के साथ चमड़े से लिपटी हुई 3 स्पोक मल्टीफंक्शन के साथ स्टीयरिंग व्हील।
एक्‍सटीरियर- एस-लाइन का एक्सटीयिर पैरेज, 45.72 सेमी (आर 18) 5-स्पोक वी स्टाइल (एस डिजाइन) अलॉय व्हील्स, पैनोरोमिक क्लास सनरूफ, एलईडी हेडलैंप्स, डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स, हाई ग्लास स्टाइलिंग पैकेज।
इंटीरियर-एम्बियंट लाइटिंग पैकेज प्लस (30 रंग), 4 वे लुम्‍बर सपोर्ट के साथ पावर डजस्टेबल फ्रंट सीट, चमड़े और लेदरेट के मिश्रण से बनी कार की सीटें, कार के पिछले भाग में आगे और पीछे एडजस्टमेंट कर एक सीट दी गई है- अल्युमीनियम लुक में इंटीरियर, माइक्रो मेटेलिक सिल्वर कलर में की गई सजावट, “एस” लोगो के साथ जगमगाती फ्रंट डोर स्कफ प्लेट और अल्युमीनियम के इंसर्ट।
खूबियां – एमएमआई टच के साथ 25.65 सेमी (10.1 इंच) का एमएमआई नैविगेशन प्लस , ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर्स, 6 चैनल एम्‍प्‍लीफायर, 180 वाट), वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ ऑडी फोन बॉक्स, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, 2-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग ऐड प्लस, इशारे से नियंत्रित वाले टेलगेट के साथ कंफर्ट की, बिजली से खुलने और बंद होने वाले सामान रखने वाले केबिन, बाहरी मिरर्स, पावर एडजस्टेबेल, हीटेड और पावर फोल्डिंग, दोनों तरफ ऑटो डिमिंग के साथ, फ्रेमलेस ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर-व्यू मिरर, स्टोरेज और लगेज कंपार्टमेंट पैकेज, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कार में बैठे बच्चों की सुरक्षा के लिए आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और पिछली बाहरी सीटों के लिए टॉप टीथर , एंटी-थेफ्‍ट व्हील बोल्ट्स और जगह बचाने वाली स्पेयर व्हील।

पिछला रितेश पांडेय के सबसे बड़े हिट होली गीत ‘होली में टेम्परेचर हाई रहता’ ने मचाया धमाल’ अगला Reliance Jio and GSMA roll out a nationwide Digital Skills Program

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress