मुंबई, फरवरी, 2023 : भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स ने आज पूरे देश में अपने नेशनल एक्सचेंज कार्निवल का शुभारंभ किया है। इस मेगा कार्निवल के दौरान ग्राहक टाटा मोटर्स की किसी भी डीलरशिप में जाकर टाटा की सभी कारों और यूवी पर आकर्षक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को चुनिन्दा मॉडलों पर 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट्स भी मिलेगा। यह मेगा कार्निवल कंपनी की ग्राहक-केन्द्रित पहल के तहत आयोजित किया गया है और 250 शहरों में टाटा मोटर्स के ऑथराइज्ड डीलरशिप में 15 फरवरी तक चलेगा।
इस घोषणा पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, श्री राजन अम्बा ने कहा कि, “टाटा मोटर्स में हम ग्राहकों की ज़रूरतों को समझने और उन्हें आनंददायक अनुभव प्रदान करने की लगातार कोशिश करते हैं। इस योजना के अनुरूप, हम ग्राहकों के लिए 12-दिनों के नेशनल एक्सचेंज कार्निवल को शुरू करने की घोषणा कर रहे हैं। इस कार्निवल के दौरान हमारे प्री-ओन्ड कार व्यवसाय, टाटा मोटर्स अश्योर्ड के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से हम ग्राहकों को उनकी मौजूदा कारों का परेशानी रहित मूल्यांकन प्रदान करेंगे। मुझे पक्का भरोसा है कि नेशनल एक्सचेंज कार्निवल से हमारे ग्राहकों को आसानी से अपनी मनपसंद टाटा कार को अपग्रेड करने में मदद मिलेगी और इस तरह वे हमारे ऑफर पर उपलब्ध डिजाइन, ड्राइव और सुरक्षा के सर्वश्रेष्ठ संयोजन का अनुभव कर पाएंगे।”
टाटा मोटर्स अश्योर्ड कंपनी का इनहाउस प्री-ओन्ड कार प्रोग्राम है जो ग्राहकों को अपनी मौजूदा कारों को नई टाटा कारों से बदलने के लिए वन-स्टॉप समाधान मुहैया करता है। वर्ष 2009 में अपनी शुरुआत के समय से ही यह प्री-ओन्ड कार प्रोग्राम सभी संभावित खरीदारों को आकर्षक लाभ प्रदान कर रहा है।